Indian politics news in Hindi today / Yashodhara Raje Scindia said Good bye Shivpuri / Yashodhara Raje said Goodbye Shivpuri / Unreported breaking news stories / Yashodhara Raje Scindia
Table of Contents
Yashodhara Raje Scindia said Good bye Shivpuri: यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
MP Shivpuri Assembly Seat: मध्य प्रदेश शिवपुरी में जनता को संबोधित करते हुए यशोधरा राजे ने कहा कि मैंने अपनी मां राजमाता राजे सिंधिया के पदचाप (नक्शेकदम) पर चलने की कोशिश की. और उन्हीं की प्रेरणा से मैं चुनाव न लड़ने का फैसला कर रही हूँ.
MP में भारतीय जनता पार्टी की नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने घोषणा, कि वह शिवपुरी विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगी. यशोधरा राजे गुरुवार को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होने शिवपुरी पहुंची थीं. इसी कार्यक्रम के बीच मंच से यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी. आप सभी ने मेरा साथ दिया इसके लिए आपका धन्यवाद करती हूं. एक तरह से ये मेरा ‘अलविदा’है. इसके बाद यशोधरा राजे ने ‘गुड बाय शिवपुरी’ कह दिया.
मंच से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करते समय यशोधरा राजे सिंधिया भावुक हो गईं. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि वह उनके इस निर्णय में उनका साथ देंगे. शिवपुरी में जनता को संबोधित करते हुए यशोधरा ने कहा कि मैंने अपनी मां राजमाता राजे सिंधिया के पदचाप (नक्शेकदम) पर चलने की कोशिश की. आज उन्हीं की प्रेरणा से मैंने यह फैसला लिया और मैं आप सभी से प्रार्थना करती हूं कि आप मेरे इस फैसले में मेरा साथ देंगे.
यशोधरा के चुनाव ना लड़ने क्या कारण हैं?
यशोधरा राजे ने कहा, कि मैं शिवपुरी के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जो सभी चुनौतियों में मेरा साथ दिया. और इससे पहले यशोधरा राजे स्वास्थ्य कारणों का हवाला (संकेत) देकर चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुष्टि की थी कि खेल मंत्री यशोधरा राजे ने पार्टी से अनुरोध किया है कि वह स्वास्थ्य प्रॉब्लम के कारण आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ना नहीं चाहती हैं.
शिवपुरी का नया उम्मीदवार कौन?
यशोधरा राजे सिंधिया के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए संकट की स्थिति यह बन गई हैं. कि अब ये टिकट किसे दिया जाए. और अब ऐसे में सियासी गलियारों में अटकलें लगाने का दौर शुरू हो चूका है. क्योंकि यशोधरा राजे सिंधिया का विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी लंबे समय से सिंधिया परिवार से ही जुड़ा रहा है, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा हैं कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा चुनावी मैदान में उतार सकती है
यह भी पढ़ें: (Indian politics news in Hindi today / Yashodhara Raje Scindia said Good bye Shivpuri / Yashodhara Raje said Goodbye Shivpuri / Unreported breaking news stories / Yashodhara Raje Scindia)
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- PURPOSE OF A SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT: क्या एक देश एक चुनाव के लिए बुलाया विशेष सत्र, जानें मोदी सरकार की योजना
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना
35 thoughts on “यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा”