Indian politics news in Hindi today / AAP leader AAP leader Sanjay Singh in judicial custody till October 27 / AAP leader Sanjay Singh approaches High Court / ED raid / AAP Aam Aadmi party / Enforcement Directorate / ED raids AAP leader’s house / AAP Sanjay Singh / Delhi liquor scam / Sanjay Singh Arrested / Unreported breaking news stories / Sanjay Singh in judicial custody till October 27
Table of Contents
AAP leader Sanjay Singh in judicial custody till October 27: AAP नेता संजय सिंह 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में, जानें ED ने क्या-क्या दलीलें पेश की
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP सांसद संजय सिंह को आज शुक्रवार (13 अक्टूबर) को भी कोर्ट से राहत नहीं मिली है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दलीलों को मानते हुए कोर्ट ने 27 अक्टूबर तक संजय को जेल भेज दिया है.
सांसद संजय सिंह के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि वह शुगर के मरीज हैं सेहत को ध्यान में रखते हुए रियायत दी जाये. लेकिन, कोर्ट ने इस दलील में दम नहीं माना और जांच एजेंसी के दलीलों को देखते हुए उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढाई है. ED का कहना है कि दिल्ली शराब नीति केस में पार्टी के स्तर पर हेराफेरी हुई है और यह मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा केस है. शराब नीति पर चल रहे मामले में ही मनीष सिसोदिया भी फरवरी से गिरफ्तार हैं.
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. उनको 27 अक्टूबर तक के लिए कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. संजय सिंह की जमानत याचिका का विरोध करते हुए ED ने कोर्ट में तर्क दिया था कि कुछ अहम सबूत मिले हैं जिनमें आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनी जरूरी है.
संजय सिंह के वकीलों ने तर्क दिया था कि वह जांच में पूर्ण सहयोग कर रहे हैं और उन्हें हिरासत में लेने की आवश्यकता नहीं है. 10 अक्टूबर को उनकी हिरासत की अवधि समाप्त हो रही थी और कोर्ट ने और 3 दिन के लिए रिमांड बढ़ाई थी. अब कोर्ट ने शुक्रवार को भी कोई राहत नहीं दी, तथा 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत (Custody) में भेज दिया है.
संजय सिंह को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत की उम्मीद
इस मामले में संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट भी पहुंचे है. अब देखना यह है कि यहां से उन्हें कोई राहत मिलती है अथवा नहीं. संजय सिंह के वकील ने मुख्य जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस संजीव नरूला की पीठ से जल्द से जल्द सुनवाई का आग्रह किया है. कोर्ट के सामने संजय सिंह के वकीलों ने बोला है कि इस केस में गिरफ्तारी की कोई आवश्यकता नहीं है और AAP सांसद की स्वास्थ्य और बीमारी को भी ध्यान में रखना चाहिए.
सांसद संजय सिंह पर मनी लॉन्ड्रिंग के द्वारा करोड़ों रुपये लेने का हैं इल्जाम. ED ने संजय सिंह को हिरासत में लेने के बाद दावा किया कि संजय ने दो किस्तों में तीन करोड़ रुपए लिए हैं. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग मामला चल रहा है. केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि इस मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने पूछ-ताछ में सासंद संजय का नाम लिया था और उन्हें दो किस्त में 3 करोड़ रुपये देने की बात भी की है. अरोड़ा ने जांच एजेंसी के सामने किए कबूलनामा (एग्रीमेंट) में कहा है कि मनीष सिसोदिया से भी मुलाकात संजय सिंह के माध्यम से ही हुई थी.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Indian politics news in Hindi today / AAP leader Sanjay Singh in judicial custody till October 27 / AAP leader Sanjay Singh approaches High Court / ED raid / AAP Aam Aadmi party / Enforcement Directorate / ED raids AAP leader’s house / AAP Sanjay Singh / Delhi liquor scam / Sanjay Singh Arrested / Unreported breaking news stories