Unreported breaking news stories / major fire breaks out in firecracker shop in bengaluru / major fire breaks out in firecracker shop / Fire accident / fire crackers / bengaluru news / karnataka news
Table of Contents
major fire breaks out in firecracker shop in bengaluru: बेंगलुरु में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में 13 की मौत, सरकार देगी 5 लाख मुआवजा
Bengaluru Fire Accident News: बेंगलुरु में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग से अभी तक 13 लोगों की मौत हो गई है.
कर्नाटक बेंगलुरु के अनेकल तालुक के अट्टीबेले क्षेत्र में 7 अक्टूबर (शनिवार) को एक पटाखा दुकान (गोदाम) में आग लग गई. जिसमें 13 लोगों की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने बोला कि दुकान मालिक के साथ चार लोग और भी जल गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मौके पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार रात को ही घटना वाले स्थान पर पहुंच गए. हालात का जायजा लिया और डी. के. शिवकुमार ने ऐलान किया है कि हादसे में मरने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.

पुलिस का कहना हैं कि घायलों में एक बुरी तरह से जल गया है और उसे दूसरे हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार, मरने वालों में अधिकतर इस पटाखा दुकान में काम करने वाले ही थे, उनकी पहचान सुनिश्चित करने के कोशिश कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक (बेंगलुरु ग्रामीण) मल्लिकार्जुन बालादंडी कहना हैं, ‘कि जब आग लगी उस समय कुछ कर्मचारी दुकान में काम कर रहे थे. हमने अभी तक मौके पर से 13 जली हुई लाशें मिली हैं. इन सभी को अस्पताल पहुँचाया गया है. दुकान के अंदर कुछ कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका हैं उनकी तलाश अभी जारी है.’

दीपावली के लिए रखे थे पटाखे
‘दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुँची हुई हैं और आग को नियंत्रित कर लिया गया है.’ शुरूआती जांच में पता चला है कि घटना के समय दुकान में लगभग 12 से 15 कर्मचारी काम कर रहे थे. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम के विशेषज्ञ भी जांच के लिए हादसे वाली जगह पहुँच गए हैं. उनका कहना हैं कि आग लगने के मुख्य कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने कहा हैं कि दीपावली के लिए रखे हुए थे लाखों के पटाखे, जिनमें भीषण आग लग गई.
इस हादसे के कुछ ही देर बाद डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार भी पहुँच गये और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. इसी दौरान, सोशल मीडिया ‘X’ पर कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने लिखा,
‘मुझे यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ कि बेंगलुरु शहर जिले के अनेकल के पास एक पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई।
मैं कल दुर्घटनास्थल पर जाकर उसका निरीक्षण करने जा रहा हूं।’
मृत श्रमिकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
यह भी पढ़ें: (Indian politics news in Hindi today / PM Modi received death threat through email / Received threat to assassinate PM Modi / threat to assassinate PM Modi / Threat to kill PM Modi / Unreported breaking news stories / PM Modi in danger)
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
1 thought on “बेंगलुरु में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में 13 की मौत, सरकार देगी 5 लाख मुआवजा”