Loco pilot of North East Express revealed / Loco pilot of North East Express disclosed / North East Express Accident / Bihar Train Accident / Bihar train derails / North East Express / Big train accident in Buxar Bihar / train accident in Bihar / Major Railway accident in Bihar's Buxar
Table of Contents
Loco pilot of North East Express revealed: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के लोको पायलट का खुलासा ‘ट्रेन के पटरी से उतरने से पहले हुआ था धमाका’
Loco pilot of North East Express disclosed: दिल्ली से असम जा रही ट्रेन (नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस) के 23 डिब्बे बुधवार रात पटरी से उतर गए थे. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हैं.
बिहार के बक्सर जिले में बुधवार रात दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने से हुए इस भयानक हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई. रेलवे विभाग ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया हैं. इस रेल दुर्घटना को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है. पूछताछ में एक्सप्रेस के लोको पायलट और गैटमैन ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने से पहले धमाके जैसी जोरदार आवाज सुनी थी. ऐसे में इस दुर्घटना में बाहरी तत्व के भागीदारी की आशंका जताई जा रही है.
अधिकारियों का कहना हैं कि दिल्ली से असम जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (North East Express) के 23 डिब्बे बुधवार रात 9 बजकर 53 मिनट पर पटरी से उतर गए थे. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, और 70 से ज्यादा घायल हुए हैं. घायलों को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार का कहना, ‘घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिया गया हैं.’ उन्होंने बताया कि इस हादसे में जान गवाने लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि दी जायेगी.
प्रत्यक्षदर्शी साक्षी ने भी जोरदार धमाका सुना
वहां मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी हरी पाठक ने भी इसकी पुष्टि की है कि ‘ट्रेन के पटरी से उतरने से पहले हुआ था धमाका’. उन्होंने कहा कि ट्रेन सामान्य गति से चल रही थी, तभी एकदम से जोरदार आवाज सुनाई दी और ट्रेन से धुआं उठने लगा. हम तेजी से मौके की तरफ दौड़े लेकिन तब तक ट्रेन के काफी डिब्बे पटली से उतरकर पलट गये थे. एसी कोच (AC Coach) पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. हमने तत्काल प्रशासन को जानकारी दी और अपने साथियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन आरंभ कर दिया.
अधिकारियों ने कहा कि असम में गुवाहाटी के समीप कामाख्या जाने वाली ट्रेन के उन सारे यात्रियों को बृहस्पतिवार सुबह एक राहत ट्रेन से रवाना किया, जो आगे की यात्रा करने की हालत में थे. पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है. इस दुर्घटना में ट्रेन के काफी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, और कई पलट गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर घायलों का इलाज बक्सर शहर और आरा के हॉस्पिटलों में किया जा रहा है. गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को पटना के एम्स (AIIMS Hospital) दाखिल करवाया गया है.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Loco pilot of North East Express revealed / Loco pilot of North East Express disclosed / North East Express Accident / Bihar Train Accident / Bihar train derails / North East Express / Big train accident in Buxar Bihar / train accident in Bihar / Major Railway accident in Bihar's Buxar