vaishali express train fire news, Train Fire Accident vaishali express, Vaishali Express, Fire accident, Train Fire Accident, vaishali express train Accident, Chhath Puja Special train
Table of Contents
vaishali express train fire news: 12 घंटे में 2 बड़े रेल हादसे, छठ स्पेशल के बाद वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल
Train Fire Accident vaishali express: उत्तर प्रदेश के इटावा में वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें काफी लोग घायल हुए हैं.
छठ के लिए घर लौट रहे यात्रियों को ट्रेनों में भीड़ का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. छठ स्पेशल ट्रेन में आग लगने के 12 घंटे के अंदर ही वैशाली एक्सप्रेस में आग लगने की खबर सामने आई है. इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की खबर हैं. उत्तर प्रदेश के इटावा में हुए इस हादसे के बाद घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली से सहरसा जा रही ट्रेन संख्या 12554 (वैशिल एक्सप्रेस) के स्लीपर कोच में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है. ट्रेन की पेंट्री कार के ठीक बगल में स्थित S6 कोच में लगी आग में लगभग 19 यात्री घायल हुए हैं. फिलहाल रेलवे अधिकारी इस घटना का कारण जानने के लिए जांच में लगे हुए हैं. घायलों में से 11 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज हस्पताल में दाखिल कराया गया है. और 8 घायलों को भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया है।
बेंगलुरु में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, हादसे में 13 की मौत, सरकार देगी 5 लाख मुआवजा
एक ही दिन में हुईं दो दुर्घटनाएं
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन जब मैनपुरी आउटर गेट पर पहुंची तो उसमें आग लग गई. इस हादसे से कुछ घंटे पहले दिल्ली से दरभंगा जा रही छठ स्पेशल ट्रेन में भीषण आग लग गई थी, जिसमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल कोच जलकर राख हो गए थे. अच्छी बात ये रही कि ट्रेन हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. जले हुए डिब्बे को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया.
बताया गया कि दरभंगा जाने वाली ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही कई यात्री ट्रेन से कूदने लगे. हादसे का शिकार हुए तीन डिब्बों में करीब 500 लोग यात्रा कर रहे थे क्योंकि छठ के कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी. कुछ यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. लेकिन, रेलवे की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
- BJP’s special plan for UP Lok Sabha elections 2024: UP लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का स्पेशल प्लान, कौनसे दिग्गज चहरें उतरेगें मैदान में?
- पीएम मोदी ने कहा, भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
- What is Delhi Government’s winter action plan: क्या हैं दिल्ली सरकार का ‘विंटर एक्शन प्लान’, क्या इससे कम होगा प्रदूषण
- Sri Ram Stambh from Ayodhya to Rameshwaram: अयोध्या से रामेश्वरम तक श्रीराम स्तंभ, राम वन गमन पथ पर स्थापित होंगे कुल 290 स्तंभ
- जगन्नाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू, फटी जींस और मिनी स्कर्ट में नहीं मिलेगा प्रवेश
17 thoughts on “12 घंटे में 2 बड़े रेल हादसे, छठ स्पेशल के बाद वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल”