जगन्नाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू, फटी जींस और मिनी स्कर्ट में नहीं मिलेगा प्रवेश

Unreported breaking news stories / Jagannath Mandir / Mandir Dress Code / Jagannath puri / Dress code applicable in Jagannath temple / Jagannath Mandir Dress Code / Dress Code Jagannath temple 

Dress code applicable in Jagannath temple: जगन्नाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू, फटी जींस और मिनी स्कर्ट में नहीं मिलेगा प्रवेश

Jagannath Mandir Dress Code: ओडिशा में अवस्थित जगन्नाथ मंदिर में अब ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है. यह जानकारी ओडिशा पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के द्वारा दी गई है.

ओडिशा पुरी में 12वीं सदी से स्थित जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए (1 जनवरी 2024) से ‘ड्रेस कोड’ लागू किया गया हैं. जानकारी के अनुसार, मंदिर में फटी जींस, मिनी स्कर्ट और इस तरह के अन्य छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कई मंदिरों में इससे पहले भी ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है जहां इस तरह से मिनी स्कर्ट, हाफ पैंट और फटी जीन्स, छोटे कपड़ों आदि पर रोक लगा दी गई है. यह कहा जा रहा है कि मंदिर में कुछ श्रद्धालुओं को ‘अशोभनीय वस्त्र’ पहने पाए जाने के बाद मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है, जो अगले साल 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएगा.

Dress code applicable in Jagannath temple: जगन्नाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू, फटी जींस और मिनी स्कर्ट में नहीं मिलेगा प्रवेश

ओडिशा पुरी मंदिर प्रशासन के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मंदिर में कुछ लोगों को ‘अशोभनीय’ वस्त्र में देखे जाने के पश्चयात उप-समिति की बैठक में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन के मुखिया रंजन कुमार दास ने कहा, ‘मंदिर की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखना हमारा उत्तरदायित्व है. दुर्भाग्यवश, कुछ जन दुसरें लोगों की धार्मिक भावनाओं की परवा किए बिना मंदिर में प्रवेश हो जाते हैं.’

इस आने वाले साल से लागू हो जायेगा ड्रेस कोड

उन्होंने बोला, ”कुछ जन को मंदिर में फटी जीन्स, बिना आस्तीन वाले कपड़े और हाफ पैंट पहने देखा गया, जैसे की ये लोग समुद्री तट या पार्क में टहल रहे हों. मंदिर में भगवान रहते हैं, मंदिर कोई मनोरंजन की जगह नहीं है.’ उनके मुताबिक, मंदिर में आने के लिए जल्द ही स्वीकृत वस्त्रों पर फैसला लिया जाएगा.

Dress code applicable in Jagannath temple: जगन्नाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू, फटी जींस और मिनी स्कर्ट में नहीं मिलेगा प्रवेश

रंजन कुमार दास का कहना हैं की, ‘मंदिर में 1 जनवरी, 2024 से ‘ड्रेस कोड’ लागू कर दिया जाएगा. मंदिर के ‘सिंह द्वार’ पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और मंदिर के भीतर प्रतिहारी सेवकों को ड्रेस कोड लागू करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है.’ उनका कहना है की साथ ही, मंदिर प्रशासन मंगलवार से श्रद्धालुओं को ‘ड्रेस कोड’ के लिए जागरूक भी करेगा. दास का कहना हैं, कि फटी जीन्स, हाफ-पैंट, शॉर्ट्स, स्कर्ट या बिना आस्तीन वाली पोशाक पहने लोगों को मंदिर में प्रवेश की इजाज़त नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:

Unreported breaking news stories / Jagannath Mandir / Mandir Dress Code / Jagannath puri / Dress code applicable in Jagannath temple / Jagannath Mandir Dress Code / Dress Code Jagannath temple
85 / 100

10 thoughts on “जगन्नाथ मंदिर में ड्रेस कोड लागू, फटी जींस और मिनी स्कर्ट में नहीं मिलेगा प्रवेश”

Leave a Comment

Exit mobile version