How to prevent pneumonia in winter, Risk of pneumonia in winter, Is pneumonia common in winter, Can I get pneumonia in winter, Can winter cause pneumonia?, How to avoid pneumonia in winter, Pneumonia Risk In Winters, prevention of pneumonia in winter season, Pneumonia Risk In Winter season, pneumonia, pneumonia Symptoms, Pneumonia Treatment, Pneumonia Remedy
Table of Contents
Pneumonia In Winter season: सर्दी आते ही बढ़ जाते हैं निमोनिया के मामले, अगर दिखें ये लक्षण, तो अपनाये आसान घरेलु उपाय
Can winter cause pneumonia?: निमोनिया एक गंभीर श्वसन रोग है और फेफड़ों में संक्रमण का कारण बनता है। सर्दियों में इसका खतरा अधिक होता है, इसलिए इसके लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें…
सर्दी हो या गर्मी, बीमारियाँ भी हर मौसम के साथ आती हैं, इसलिए हमेशा अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है, जिसके कारण लोगों में निमोनिया के मामले भी बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि सीओपीडी, अस्थमा, कम इम्युनिटी (निमोनिया रिस्क इन विंटर) या डायबिटीज या ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों को इस समस्या का खतरा अधिक होता है।
आपको बता दें कि नवजात शिशुओं और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उनमें निमोनिया संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होता है। दरअसल, निमोनिया एक गंभीर श्वसन रोग (न्यूमोनिया) है और यह फेफड़ों में संक्रमण का कारण बनता है। यह रोग अधिकतर बुखार या सर्दी लगने पर होता है। आइये इसके बारे में जानें…
निमोनिया होने पर ये लक्षण दिखाई देते हैं (pneumonia Symptoms)
- रोगी को ठंड के साथ या बिना ठंड के बहुत तेज बुखार होता है।
- खांसी के साथ पीला बलगम आना
- रोगी को लंबी सांसें लेते समय बहुत दर्द होता है तथा छाती में भी दर्द होता है।
- कभी-कभी खांसी में खून आने की समस्या हो जाती है
- भूख न लगना इस रोग का मुख्य लक्षण है
लक्षण दिखने पर तुरंत करें ये उपाय (Pneumonia Treatment)
- साधारण निमोनिया की पहचान एक्स-रे या सीटी स्कैन के जरिए की जाती है और अगर समय पर इलाज किया जाए तो निमोनिया का इलाज आसानी से किया जा सकता है।
- ऐसे में इस बीमारी के लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और उनकी सलाह के अनुसार तुरंत इलाज शुरू करें।
सर्दी के मौसम में निमोनिया से बचाव के आसान उपाय (Pneumonia Remedy)
- ठंड के मौसम में घर से बाहर निकलें तो गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें।
- बैक्टीरिया से बचाव के लिए टीका जरूर लगवाएं। क्योंकि बैक्टीरियल वैक्सीन लगाने से बीमारी की गंभीरता कम हो जाती है।
- जो लोग सर्दियों में धूम्रपान और शराब पीते हैं उन्हें भी निमोनिया का खतरा अधिक होता है, इसलिए इससे बचना जरूरी है।
- इसके अलावा शुगर के मरीजों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
- ऐसे में आहार में पोषक तत्वों से भरपूर भोजन को शामिल करना चाहिए।
- OpenAI ने ChatGPT के CEO सैम ऑल्टमैन को क्यों निकाला, और जानें अध्यक्ष ग्रेग ब्रॉकमैन ने क्यों दिया इस्तीफा
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना का बड़ा ऑपरेशन, जहाँ छिपे थे आतंकी, सेना ने रॉकेट लॉन्चर से उस घर को उड़ाया, 5 आतंकवादी ढेर
- एमपी में वोटिंग से कुछ घंटे पहले इंदौर बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
- उत्तर प्रदेश से चोरी हुई योगिनी चामुंडा और योगिनी गोमुखी मूर्तियां, 40 साल बाद लंदन से स्वदेश आएगी
- 12 घंटे में 2 बड़े रेल हादसे, छठ स्पेशल के बाद वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल
1 thought on “सर्दी आते ही बढ़ जाते हैं निमोनिया के मामले, अगर दिखें ये लक्षण, तो अपनाये आसान घरेलु उपाय”