Now Indian Navy soldiers will wear kurta-pajama, Indian Navy officers will now wear kurta-pajama, New Dress Code in Officers Mess Implemented in Indian Navy, Indian Navy will now wear kurta payjamas, Navy Soldiers Now Wear Kurta pyjama, Navy Soldiers Now Wear Kurta pajama, Indian Navy Wear Kurta pyjama, Indian Navy, Ethnic Wear, Indian Navy New Dress, Indian Navy New Uniform
Table of Contents
Now Indian Navy soldiers will wear kurta-pajama: अब कुर्ता-पायजामा पहनेंगे इंडियन नेवी के जवान, जानें क्या और क्यों हुआ है ऐसा आदेश
Indian Navy officers will now wear kurta-pajama: भारतीय नौसेना लगातार उन सभी चिन्हों को हटा रही है जो ब्रिटिश गुलामी के दौर के हैं। इससे पहले नौसेना भी अपना झंडा बदल चुकी है. ये फैसला भी इसी से जुड़ा है.
New Dress Code in Officers Mess Implemented in Indian Navy: आप जल्द ही भारतीय नौसेना के अधिकारियों और सैनिकों को नौसेना मेस में कोट-पैंट या औपचारिक परिधान के बजाय कुर्ता-पायजामा जैसे देसी कपड़े पहनकर हंसते-हंसते देखेंगे। दरअसल, भारतीय नौसेना ने मेस में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत अब तक मेस में कुर्ता-पायजामा पहनकर प्रवेश करने पर लगी रोक हटा दी गई है। ब्रिटिश गुलामी के दौर के प्रतीकों और नियमों को हटाने तथा सैन्य परंपराओं और रीति-रिवाजों को ‘भारतीयता’ के अनुरूप बनाने के केंद्र सरकार के निर्देश के तहत यह कदम उठाया गया है.
सभी कमांडों को आदेश जारी
भारतीय नौसेना मुख्यालय ने अपने सभी कमांडों को आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अधिकारियों को ऑफिसर्स मेस में और नाविकों को नाविक संस्थानों में कुर्ता-पायजामा जैसे एथनिक परिधान पहनने की इजाजत दी जा रही है. इन जगहों पर कुर्ता-पायजामा को स्लीवलेस जैकेट और फॉर्मल जूते या सैंडल के साथ पहना जा सकता है।
सॉलिड कलर का कुर्ता-पायजामा ही होगा पहनना
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भले ही नौसेना ने कुर्ता-पायजामा पहनने की इजाजत दे दी है, लेकिन इसके रंग को लेकर कोई छूट नहीं दी गई है। साथ ही कुर्ता-पायजामा का कट और शेप भी तय कर लिया गया है. नौसेना के आदेश के अनुसार-
- कुर्ता सॉलिड कलर का होगा, इसकी लंबाई घुटनों तक होगी, इसके किनारों पर बटन या कफ-लिंक के साथ कफ होंगे।
- आपको कुर्ते के साथ पतला पायजामा पहनना होगा, जो कुर्ते से मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग कलर का होगा।
- पायजामे में पैंट की तरह कमरबंद की जगह इलास्टिक होगी और साइड पॉकेट भी होगी।
- मैचिंग पॉकेट स्क्वायर का उपयोग स्लीवलेस जैकेट या स्ट्रेट कट वेस्टकोट में किया जा सकता है।
- इन प्रतिबंधों के साथ-साथ महिला अधिकारियों को कुर्ता-चूड़ीदार या कुर्ता-पलाज़ो पहनने की भी अनुमति दी गई है।
- यह भी स्पष्ट किया गया है कि नया ड्रेस कोड युद्धपोतों या पनडुब्बियों में ड्यूटी के दौरान लागू नहीं होगा।
सितंबर में ही दे दिए गए थे इसके संकेत
भारतीय नौसेना में कुर्ता-पायजामा पहनने की अनुमति का संकेत एडमिरल आर. हरि कुमार की अध्यक्षता में नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में दिया गया था। उस समय ही कुर्ता-पायजामा को ‘राष्ट्रीय नागरिक पोशाक’ के रूप में अनुमति देने पर चर्चा हुई थी.
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जिसमें मिलेगी हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली
इससे पहले क्या था नियम?
अब तक भारतीय सेना के तीनों अंगों में पुरुष अधिकारियों, नाविकों के साथ-साथ मेहमानों के लिए कुर्ता-पायजामा पहनने पर प्रतिबंध था। इस पोशाक को पहनकर कोई भी भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के मेस में प्रवेश नहीं कर सकता था।
भारतीय नौसेना लगातार मिटा रही है गुलामी की निशानियां
भारतीय नौसेना में यह पहली बार नहीं है कि ब्रिटिश गुलामी के दौर के किसी अवशेष को अलविदा कहा गया है। इससे पहले भी भारतीय नौसेना कई ब्रिटिश काल की परंपराओं और प्रतीकों को हटा चुकी है। इनमें भारतीय नौसेना का नया झंडा भी शामिल है. ये कदम पीएम मोदी के साल 2022 में ‘गुलामी मानसिकता से आजादी’ के आह्वान के तहत उठाए गए हैं.
- PM Modi करेंगें Abu Dhabi में UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, जानें खास बातें
- मदरसे की जगह पर बनेगा पुलिस थाना, हल्द्वानी हिंसा पर सीएम धामी का बड़ा एक्शन
- घी वाली कॉफी से करें दिन की शुरुआत, इसमें छिपे है इन बीमारियों के इलाज
- दिल्ली कूच से पहले सरकार और किसानों के बीच आज अहम बैठक, जानें क्या बनेगी बात?
- सड़क पर दीवार, बैरिकेडिंग और भारी फोर्स, किसानों के आंदोलन से पहले सील हुए बॉर्डर
1 thought on “अब कुर्ता-पायजामा पहनेंगे इंडियन नेवी के जवान, जानें क्या और क्यों हुआ है ऐसा आदेश”