National Creators Award Winners: पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को दिया अवॉर्ड, जानें कौन-कौन है अवार्ड विनर

पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को दिया अवॉर्ड, जानें कौन-कौन है अवार्ड विनर

National Creators Award Winners, National Creators Award Winner 2024, National Creators Award in Bharat Mandapam, National Creators Award held at Bharat Mandapam, National Creators Award, PM Narendra Modi, Bharat Mandapam

National Creators Award Winners: पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को दिया अवॉर्ड, जानें कौन-कौन है अवार्ड विनर

National Creators Award Winner 2024: आज पीएम मोदी देश-विदेश के कंटेंट क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे. यह कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में शामिल होंगे. इसमें सभी कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया जायेगा. इनमें बेस्ट स्टोरी टेलर, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर और इंटरनेशनल क्रिएटर कैटेगरी जैसे अवॉर्ड दिए जाएंगे। जिन लोगों को इन पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है उनमें बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, कंगना रनौत, मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान, संदीप माहेश्वरी, नाज़ डेली, काइली पॉल और नैन्सी त्यागी जैसे नाम शामिल हैं।

National Creators Award Winners: पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को दिया अवॉर्ड, जानें कौन-कौन है अवार्ड विनर
National Creators Award Winner 2024

पीएम मोदी ने खुद इस बारे में ट्वीट किया है, “8 मार्च को सुबह 10:30 बजे, मैं पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार वितरित करूंगा। ये पुरस्कार नवाचार, रचनात्मकता और रचनाकार समुदाय के उत्कृष्ट प्रयासों की मान्यता हैं।” रिपोर्ट के मुताबिक इन पुरस्कारों के लिए 1.5 लाख से ज्यादा नामांकन हुए थे और 10 लाख से ज्यादा लोगों ने वोट किया था. पुरस्कार वितरण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कंटेंट क्रिएटर्स को संबोधित करेंगे.

ये पुरस्कार क्यों दिये जा रहे हैं?

डिजिटल युग में कंटेंट क्रिएटर्स के बढ़ते प्रभाव के कारण कहानी कहने, सामाजिक परिवर्तन, जलवायु, शिक्षा और गेमिंग जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए ये पुरस्कार दिए जा रहे हैं। इन क्षेत्रों से जुड़े कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स को आज सम्मानित किया जा रहा है.

किस कैटेगरी में किसे नॉमिनेट किया गया है?

ये पुरस्कार कई श्रेणियों में दिए जाने हैं और हर श्रेणी में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेता, कॉमेडियन, पर्यावरण कार्यकर्ता, गेमर्स और कई प्रेरक वक्ता शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य तरह के भारतीय और विदेशी कंटेंट क्रिएटर्स भी शामिल हैं।

National Creators Award in Bharat Mandapam

सर्वश्रेष्ठ कहानीकार श्रेणी के लिए नामांकन:

  • जाकिर खान
  • कीर्तिका गोविंदासामी
  • रणवीर इलाहबादिया
  • जील पटेल
  • अविजित जमलोकी
UCO BANK से जुड़े 820 करोड़ के घोटाले में CBI की रेड, 2 इंजीनियर पर केस दर्ज

डिसरप्टर ऑफ द इयर:

  • नैंसी त्यागी
  • सुशांत दिवगीकर
  • रेवंत हिमतसिंगका
  • शिवम मलिक

फेवरेट ग्रीन चैंपियन:

  • अभिनव यादव
  • भाषण मूर्ति
  • रामवीर तंवर
National Creators Award Winners: पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को दिया अवॉर्ड, जानें कौन-कौन है अवार्ड विनर
National Creators Award held at Bharat Mandapam

सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार:

  • संदीप माहेश्वरी
  • सुप्रिया पॉल
  • सिद्धेश लोकरे
  • सुशांत दिवगीकर
WOMEN’S DAY पर पीएम मोदी का महिलाओं को गिफ्ट, सस्ते हुए एलपीजी सिलिंडर

सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रचनाकार:

  • नैज डेली
  • किली पॉल
  • मायो मुरासाकी
  • कसैंड्रा मे
  • ड्रिव हिक्स

इनके अलावा अंकित बैंपुरिया, गोकुल योगा, सात्विक योगा, कंगना रनौत, जैकी श्रॉफ, सुनील छेत्री, सद्गुरु और कैटरीना कैफ जैसे लोग भी नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

86 / 100

1 thought on “पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को दिया अवॉर्ड, जानें कौन-कौन है अवार्ड विनर”

Leave a Comment