Kya Hain Mumps: क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव

क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव

Kya Hain Mumps, Kya hai Galsua, What is Mumps in Hindi, Symptoms of mumps, causes of mumps, treatment of mumps, Mumps, Mumps Disease, Galsua, Galsua Kya hai, Mumps Outbreak In Kerala, Mumps In Kerala

Kya Hain Mumps: क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव

Kya hai Galsua: मंप्स (Mumps) के केस केरल में तेजी से बबढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में इस गंभीर समस्या को लेकर सर्तक रहने की आवश्यकता है…

Mumps Disease: केरल में इन दिनों लोगों को मंप्स (Mumps) के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है. इस बीमारी को चिपमंक चीक्स, कंठमाला या गलसुआ (Galsua) भी कहा जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार,राज्य में 10 मार्च, रविवार को एक ही दिन में 190 केस सामने आए. केरल में इस बीमारी के बढ़ते हुए प्रकोप को देखकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट (Mumps Outbreak In Kerala) जारी किया है. केरल स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस माह वायरल संक्रमण के 2,505 केस सामने आए हैं.

Kya Hain Mumps: क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव
Kya hai Galsua

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, गलसुआ रोग पैरामाइक्सोवायरस (Paramyxovirus) के कारण होता है, जो संक्रमित मरीज के ऊपरी श्वसन पथ से सीधे संपर्क या हवा के माध्यम से फैलता है. यह बीमारी आमतौर पर छोटे बच्चों को प्रभावित करती है, हालांकि किशोर और वयस्क भी इससे संक्रमित हो सकते हैं

AIIMS में अब नहीं कर पाएंगे कैश पेमेंट, जानें अंतिम तारीख और कैसे होगा भुगतान

क्या है Mumps? (What is Mumps in Hindi)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, मंप्स एक तरह का वायरल इंफेक्शन (Viral Infection) है और यह इंफेक्शन दोनों गालों के किनारे पर मौजूद सलाइवा बनाने वाले पैरोटिड ग्लैंड को इफेक्ट करता है. इस इंफेक्शन के कारण गालों में सूजन आने लगती है और चेहरे की बनावट बिगड़ जाती है. और कई बार मंप्स इंफेक्शन में गर्दन में भी तेज दर्द होता है. बता दें कि मंप्स इंफेक्शन वैसे तो किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है लेकिन छोट्टे बच्चे इसकी चपेट में अधिक आते हैं.

Kya Hain Mumps: क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव
Mumps Disease

कैसे फैलता है संक्रमण? (causes of mumps)

बता दें कि मंप्स संक्रमण हैं और यह एक से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है. कण्ठमाला (मंप्स) रोग मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति की लार और अन्य स्रावों के माध्यम से स्वस्थ लोगों में फैलता है। ऐसे में मिलावटी पानी, मिलावटी खाना या किसी भी व्यक्ति का रूमाल इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके अलावा अगर घर में किसी व्यक्ति में मंप्स संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसके तौलिये और बर्तन इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए.

Mumps In Kerala

मंप्स के लक्षण (Symptoms of mumps)

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार,मंप्स संक्रमण के लक्षण शुरुआत में नजर नहीं आते हैं. इसके लक्षण दो से तीन सप्ताह बाद नजर आते हैं और कुछ लोगों में कोई लक्षण नहीं या बहुत हल्के लक्षण हो सकते हैं. जानें इसके लक्षणों के बारे में…

  • निगलने में कठिनाई होना
  • मुंह सूखने की समस्या
  • जोड़ों में दर्द होना
  • बुखार की समस्या
  • सिरदर्द की समस्या
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • खाने का मन न करना
  • थकान
  • चेहरे के किनारों पर एक या दोनों ग्रंथियों में सूजन
  • लार ग्रंथियों में सूजन होना
Kya Hain Mumps: क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव
treatment of mumps

ऐसे करें बचाव (treatment of mumps)

मंप्स (गलसुआ) से बचाव हेतु बच्चों को (एमएमआर का टीका) MMR VACCINE लगवाना चाहिये. साथ ही इस स्थिति में प्रापर रेस्ट लेना आवश्यक है. एसीडिक फूड व पेय पदार्थों से बचना चाहिए. डिहाइड्रेशन से बचें और दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं. इसके साथ ही जिन चीजों को चबाने में दिक्कत हो उसे खाने से बचें. संक्रमित मरीज से दुरी बनाये रखें.

यह भी पढ़ें:

87 / 100

11 thoughts on “क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव”

Leave a Comment