Kaun Hai Sudha Murty, Sudha Murty nominated for Rajya Sabha, Sudha Murty nominate to Rajya Sabha, Know who is Sudha Murty?, sudha murty, rajya sabha, PM Narendra Modi, NR Narayana Murthy
Table of Contents
Kaun Hai Sudha Murty: कौन हैं सुधा मूर्ति, जिन्हें राष्ट्रपति ने नामांकित किया राज्यसभा सदस्य
Sudha Murty nominated for Rajya Sabha: सुधा मूर्ति हाल ही में संसद भवन गई थीं. उन्होंने नई संसद की तारीफ में कसीदे पढ़े थे. अब वे राज्यसभा जा रही हैं. जानें उनके बारे में सबकुछ.
प्रसिद्ध बिजनेसमैन और इंफोसिस के चेयरमैन नारायण मूर्ति (NR Narayana Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राज्य सभा (Rajya Sabha) के लिए नामित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें नामित किया है. यह ऐलान नरेंद्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘महिला शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता की मिसाल है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की मैं कामना करता हूं।
कौन हैं सुधा मूर्ति? (Know who is Sudha Murty?)
सुधा मूर्ति का जन्म उत्तरी कर्नाटक के शिगगांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके पिता डॉ. आरएच कुलकर्णी पेशे से एक सर्जन थे. उनकी मां का नाम विमला कुलकर्णी था. सूधा मूर्ति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. बचपन से ही उन्हें पढ़ाई का बेहतर माहौल मिला. सुधा मूर्ति बचपन से साहित्यिक थीं.
WOMEN’S DAY पर पीएम मोदी का महिलाओं को गिफ्ट, सस्ते हुए एलपीजी सिलिंडर
सुधा मूर्ति ने बीवीबी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, हुबली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की है. वे पढ़ाई में हमेशा से अव्वल थीं इसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक मिला है. उन्होंने साल 1974 में भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर से कंप्यूटर साइंस की मास्टर लेवल की पढ़ाई की. यहां भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला.
उनके स्पीच सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. सुधा मूर्ति प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका रही हैं. सुधा मूर्ति ने अपने जीवन में करीब 8 उपन्यास लिखे हैं. वो भारत की ऑटो मैन्युफैक्चर इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव कंपनी टेल्को में काम करने वाली प्रथम महिला इंजीनियर भी रही हैं.
1978 में नारायण मूर्ति संग रचाई थी शादी
सुधा मूर्ति, नारायण मूर्ति की पत्नी हैं. नारायण मूर्ति जहां इंफोसिस के काम में बिजी रहते हैं, वहीं सुधा मूर्ति सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दोनों की शादी साल 1978 में हुई थी. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक उनके दामाद भी हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को दिया अवॉर्ड, जानें कौन-कौन है अवार्ड विनर
कितनी धनी हैं सुधा मूर्ति?
नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की कुल संपत्ति लगभग 37,465 करोड़ है. सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं.
- आगरा मेट्रो का उद्घाटन करेंगे नरेंद्र मोदी, कल से लोग कर सकेंगे सफर
- Facebook और Instagram अचानक बंद, जानें क्यों करोड़ों अकाउंट खुद हो रहे लॉगआउट
- क्या है मल्टीपल ऑर्गन फेलियर? जानें क्या हैं इस खतरनाक बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
- गर्भपात का संवैधानिक अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश बना फ्रांस
- AAP को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, 15 जून तक पार्टी दफ्तर खाली करने का आर्डर