time bombs recovered from radio maker in Muzaffarnagar, 4 time bombs recovered from radio maker in Muzaffarnagar, Man arrested with 4 time bombs in Muzaffarnagar, Man arrested with 4 time bombs bihar, time bomb recovered Muzaffarpur
Table of Contents
time bombs recovered from radio maker in Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में रेडियो बनाने वाले से 4 टाइम बम बरामद, STF ने किया गिरफ्तार, IB भी करेगी पूछताछ
4 time bombs recovered from radio maker in Muzaffarnagar: यूपी के मुजफ्फरनगर में एसटीएफ ने चार आईईडी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. अब आईबी भी उससे पूछताछ कर रही है.
मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) में एक व्यक्ति को 4 टाइम बम के साथ गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जावेद नाम के जिस शख्स को पकड़ा है, वह पहले रेडियो में काम करता था. पहले उनके परिवार के लोग पटाखे बनाते थे. एसटीएफ की इस बड़ी सफलता के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी दिल्ली पहुंच गई है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि इनका संबंध किसी बड़े आतंकी समूह से भी हो सकता है.
पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खालापार इलाके से चार टाइम बम बरामद किए गए हैं. एसटीएफ की टीम ने जावेद नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी जावेद का मायका नेपाल में बताया जा रहा है. बताया गया है कि आरोपी जावेद पहले रेडियो में काम करता था और उसके दादा पटाखे बनाते थे.
अलीपुर पेंट फैक्ट्री में आग 11 की मौत, लापता की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी
एसटीएफ और आईबी कर रही पूछताछ
आरोपी जावेद मुजफ्फरनगर के मिमलाना रोड का रहने वाला है। दिल्ली से आईबी की टीम भी मुजफ्फरनगर पहुंच गई है. आरोपी जावेद से एसटीएफ-आईबी की टीम पूछताछ कर रही है. मुजफ्फरनगर दंगों में जावेद के परिवार की भी भूमिका बताई जा रही है.
इस बारे में यूपी एसटीएफ चीफ और एडीजी लॉ एड ऑर्डर अमिताभ यश ने कहा, “मुजफ्फरनगर में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 4 आईईडी बरामद किए गए हैं. ये सभी बम रिमोट से या टाइमर से ऑपरेट किए जा सकते हैं.” “हो सकता है। जिन लोगों ने ये बम बनाए हैं, उन्होंने मुज़फ्फरनगर दंगों के दौरान भी ऐसे ही बम बनाए और बांटे थे। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।”
- PM Modi करेंगें Abu Dhabi में UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, जानें खास बातें
- मदरसे की जगह पर बनेगा पुलिस थाना, हल्द्वानी हिंसा पर सीएम धामी का बड़ा एक्शन
- घी वाली कॉफी से करें दिन की शुरुआत, इसमें छिपे है इन बीमारियों के इलाज
- दिल्ली कूच से पहले सरकार और किसानों के बीच आज अहम बैठक, जानें क्या बनेगी बात?
- सड़क पर दीवार, बैरिकेडिंग और भारी फोर्स, किसानों के आंदोलन से पहले सील हुए बॉर्डर