किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने क्यों बुलाया भारत बंद, जानें क्या है पूरी रणनीति

Samyukt Kisan Morcha announced Bharat Bandh in Hindi, announced Bharat Bandh on 16 February 2024, What is the reason for Bharat Bandh?, Samyukt Kisan Morcha announced Bharat Bandh on 16 February 2024, United Kisan Morcha announced Bharat Bandh in Hindi, United Kisan Morcha calls Bharat Bandh amid farmer agitation?, Why did United Kisan Morcha call Bharat Bandh amid farmers movement?, Bharat Bandh Farmers movement on February 16, farmers protest, Farmers Protest 2.0, Bharat Bandh 2024

Samyukt Kisan Morcha announced Bharat Bandh in Hindi: किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने क्यों बुलाया भारत बंद, जानें क्या है पूरी रणनीति

announced Bharat Bandh on 16 February 2024: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इस दौरान क्या-क्या बंद रहेगा।

देश के किसान एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं. एमएसपी पर गारंटी कानून और अन्य मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा से हजारों किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. उधर, संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. एसकेएम अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगा. अब सवाल ये है कि जब किसान पहले से ही आंदोलन कर रहे हैं तो संयुक्त किसान मोर्चा ने ये बंद क्यों बुलाया है?

Samyukt Kisan Morcha announced Bharat Bandh in Hindi: किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने क्यों बुलाया भारत बंद, जानें क्या है पूरी रणनीति
Samyukt Kisan Morcha announced Bharat Bandh in Hindi

असल में, किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च में संयुक्त किसान मोर्चा शामिल नहीं है. इस आंदोलन का नेतृत्व किसान मजदूर मोर्चा (KMM) कर रहा है. केएमएम पहले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का हिस्सा था। लेकिन 2020-21 में कृषि कानूनों को लेकर हुए आंदोलन के बाद यह संगठन अलग हो गया.

संयुक्त किसान मोर्चा ने जिन मांगों को लेकर भारत बंद बुलाया है, उन्हीं मांगों को लेकर किसान मजदूर मोर्चा दिल्ली कूच कर रहा है. ग्रामीण भारत बंद के पीछे SKM का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले सरकार पर दबाव बनाना है. 2020-21 के दौरान जब तीन कृषि बिलों को लेकर आंदोलन शुरू हुआ तो एसकेएम ने ही इसका नेतृत्व किया था. तब सरकार को पीछे हटना पड़ा और तीनों बिल रद्द करने पड़े और किसानों की सभी बातें माननी पड़ीं।

Samyukt Kisan Morcha announced Bharat Bandh in Hindi: किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने क्यों बुलाया भारत बंद, जानें क्या है पूरी रणनीति
announced Bharat Bandh on 16 February 2024

क्या है भारत बंद का कारण?

एसकेएम की मांग है कि सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून बनाये. इसके अलावा सरकार को किसानों के लिए पेंशन, पुरानी फसल योजना, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण और रोजगार गारंटी पर कानून बनाना चाहिए। हालांकि, पंजाब और हरियाणा के किसान इन मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांगों में भी यही मुद्दे शामिल हैं.

अब कुर्ता-पायजामा पहनेंगे इंडियन नेवी के जवान, जानें क्या और क्यों हुआ है ऐसा आदेश

यह कितने बजे से बंद रहेगा?

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेगा. इस दौरान गांवों में कृषि गतिविधियां, मनरेगा कार्य और ग्रामीण कार्य बंद रखे जाएंगे. कोई भी किसान खेती या मजदूरी करने नहीं जायेगा. एसकेएम ने घोषणा की कि किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देश भर में मुख्य सड़कों को अवरुद्ध करेंगे और रेलवे ट्रैक को भी रोकने की कोशिश करेंगे।

Samyukt Kisan Morcha announced Bharat Bandh in Hindi: किसान आंदोलन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने क्यों बुलाया भारत बंद, जानें क्या है पूरी रणनीति
What is the reason for Bharat Bandh?

क्या बंद रहेगा?

एसकेएम की ओर से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया कि 16 फरवरी को सब्जियों और अन्य फसलों की आपूर्ति, खरीद और बिक्री निलंबित रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी मंडियां, अनाज मंडियां, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय, सरकारी संस्थान और निजी प्रतिष्ठान बंद रहेगा. शहरों में भी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि इस दौरान एम्बुलेंस, समाचार पत्र वितरण, विवाह, मेडिकल दुकानें, बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्रों जैसी आपातकालीन सेवाओं को नहीं रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें:

87 / 100

Leave a Comment

Exit mobile version