Indian politics news in Hindi today / PM Modi received death threat through email / Received threat to assassinate PM Modi / threat to assassinate PM Modi / Threat to kill PM Modi / Unreported breaking news stories / PM Modi in danger
Table of Contents
Received threat to assassinate PM Modi: ईमेल द्वारा मिली PM मोदी को जान से मारने की धमकी, मांगे 500 करोड़, जाँच में लगी NIA
PM Modi Assassination Threat: एनआईए (NIA) को ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने मांगे 500 करोड़, और अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) को बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को रिहा करने की मांग की है.
किसी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को ईमेल भेजकर PM नरेंद्र मोदी की हत्या करने की धमकी दी है. साथ ही ईमेल भेजने वाले ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को भी बम से उड़ाने की बात कही है, जहाँ वर्ल्ड कप 2023 के मैच हो रहे हैं.
उसने ये दोनों काम नहीं करने के लिए केंद्रीय एजेंसी (NIA) के सामने दो शर्त रखी हैं. उसने अपने लिए 500 करोड़ रुपये की मांग की है और जेल में बंद मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की शर्त रखी है. एनआईए ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और मुंबई पुलिस को इसकी सुचना दी. ओर साथ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सुरक्षा और ज्यादा बढ़ाने को कहा है. इसी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जायेंगे. मुंबई पुलिस के साथ ही गुजरात पुलिस तथा अन्य सारी एजेंसियों को भी इस ईमेल की सुचना दे दी गई है.
पीएम मोदी की सुरक्षा को बढाया
NIA ने अलर्ट जारी करने के बाद PM नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा बढ़ा दी गई है. PM के सुरक्षा घेरे को दो गुना कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, PM मोदी की सुरक्षा की अब हर रोज नये सिरे से समीक्षा होगी. और इसके साथ ही उनके कार्यक्रमों के दौरान तय की सुरक्षा की भी नए सिरे से समीक्षा होगी.
ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश जारी
मुंबई पुलिस का कहना है कि वानखेड़े स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश जारी है. एनआईए को धमकी वाला ईमेल गुरुवार सुबह आया था. इसकी सुचना तत्काल मुंबई पुलिस, गुजरात पुलिस के साथ-साथ तमाम एजेंसियों को दे दी गई थी. मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को NIA का अलर्ट मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था की द्वारा से समीक्षा की गई थी और इसे और ज्यादा मजबूत दिया गया था.
ईमेल में क्या लिखा था
ईमेल, कि तुम्हारी सरकार से हमे 500 करोड़ रूपए और लॉरेंस बिश्नोई चाहिए. नहीं तो कल हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी बम से उड़ा देंगे. हिंदुस्तान में सबकुछ बिकता है तो कुछ हमने भी खरीद लिया है. कितना भी secure (सुरक्षित) कर लो, हमसे नहीं बचेगा. यदि बात करनी है तो इस ईमेल पर ही बात करना.
जेल में है लॉरेंस
लॉरेंस बिश्नोई साल 2014 से जेल में है. उसकी जेल लगातार बदलते रहते है. इसके बाद भी वह जेल से ही अपना गिरोह (गैंग) चला रहा है. कई मामलों में लॉरेंस का नाम आ चुका है, जिनमें से एक पंजाबी गायक सिधु मूसेवाला की पंजाब में पिछले साल कराई गई हत्या भी शामिल है. लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
इससे पहले लॉरेंस काले हिरण का शिकार करने के मामले में जेल में बंद एक्टर सलमान खान को रिहा करने के खिलाफ भी धमकी दे चुका है. लॉरेंस के अनुयायीयों ने सलमान खान की हत्या करने के लिए उनकी कोशिश भी की थी. लेकिन मौके पर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पिछले दिनों NIA ने लॉरेंस बिश्नोई के ठिकानों पर छापा मारा था. जिसमें बड़े पैमाने पर असलहा और गोला-बारूद बरामद हुआ था.
यह भी पढ़ें: (Indian politics news in Hindi today / PM Modi received death threat through email / Received threat to assassinate PM Modi / threat to assassinate PM Modi / Threat to kill PM Modi / Unreported breaking news stories / PM Modi in danger)
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड