PM Modi gift to women on Women's Day, LPG cylinder Price on Women's Day, Cylinder price on Womens Day, LPG cylinders became cheaper on Women's Day, LPG Cylinder Price, Women's Day
Table of Contents
PM Modi gift to women on Women’s Day: Women’s Day पर पीएम मोदी का महिलाओं को गिफ्ट, सस्ते हुए एलपीजी सिलिंडर
LPG cylinder Price on Women’s Day: पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता कर दिया गया है. यह घोषणा महिला दिवस के मौके पर की गई है.
महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलपीजी गैस के दाम कम करने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि आज से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम हो रही है. पिछले कई महीनों से कमर्शियल गैस की कीमतों में बदलाव हो रहे थे लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं हुई।
पीएम ने लिखा, ”महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का फैसला लिया है. इससे न केवल नारी शक्ति का जीवन आसान होगा बल्कि ” करोड़ों परिवारों पर आर्थिक बोझ में भी कमी आएगी. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगा, जिससे पूरे परिवार के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।”
UCO BANK से जुड़े 820 करोड़ के घोटाले में CBI की रेड, 2 इंजीनियर पर केस दर्ज
कितना होगा असर?
फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 903 रुपये में मिलता है। ऐसे में 100 रुपये की कटौती के बाद इन सिलेंडरों की कीमत दिल्ली 803 रुपये, कोलकाता 829 रुपये, मुंबई 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये हो जायेगी।
तथा पिछली बार गैस की कीमत में कटौती 30 अगस्त 2023 को हुई थी. ये कीमतें 6 महीने के बाद कम की गई हैं. इस दौरान कॉमर्शियल गैस की कीमतें कई बार बढ़ी हैं. आपको बता दें कि अब पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कंपनियां खुद तय करती हैं। सरकार द्वारा लगाए गए करों को कम करने या अन्य शुल्कों को कम करने से इनकी कीमतें कम हो जाती हैं।
इसके अलावा गैस की कीमतों पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के कारण भी इसकी कीमतें नियंत्रण में रहती हैं।
- आगरा मेट्रो का उद्घाटन करेंगे नरेंद्र मोदी, कल से लोग कर सकेंगे सफर
- Facebook और Instagram अचानक बंद, जानें क्यों करोड़ों अकाउंट खुद हो रहे लॉगआउट
- क्या है मल्टीपल ऑर्गन फेलियर? जानें क्या हैं इस खतरनाक बीमारी के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
- गर्भपात का संवैधानिक अधिकार देने वाला दुनिया का पहला देश बना फ्रांस
- AAP को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, 15 जून तक पार्टी दफ्तर खाली करने का आर्डर
1 thought on “Women’s Day पर पीएम मोदी का महिलाओं को गिफ्ट, सस्ते हुए एलपीजी सिलिंडर”