People Attack On SP-DM Office In Churachandpur: मणिपुर के चुराचंदपुर में एसपी-डीएम ऑफिस पर 400 लोगों का हमला, इंटरनेट बंद

मणिपुर के चुराचंदपुर में एसपी-डीएम ऑफिस पर 400 लोगों का हमला, इंटरनेट बंद

people attack on SP-DM office in Churachandpur, people attack on SP-DM office in Manipur, peoples attack SP office in Manipur, Attack on SP office in Churachandpur, SP office in Churachandpur Attacked, Manipur violence, Manipur Violence updates, manipur police, Assam Rifles, manipur ethnic violence, manipur conflict, Kuki vs Meitei in Manipur

people attack on SP-DM office in Churachandpur: मणिपुर के चुराचंदपुर में एसपी-डीएम ऑफिस पर 400 लोगों का हमला, इंटरनेट बंद

people attack on SP-DM office in Manipur: चुराचांदपुर में हथियारबंद लोगों के साथ एक वीडियो में देखे जाने के बाद मणिपुर पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। इसके बाद ये हिंसा हुई.

मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गई है. गुरुवार की रात राज्य के चुराचांदपुर में 400 से अधिक लोगों की भीड़ ने पुलिस अधीक्षक और जिला उपायुक्त (जिला मजिस्ट्रेट) के कार्यालय पर हमला कर दिया. ये कार्यालय एक ही परिसर में स्थित हैं। भीड़ ने दोनों अधिकारियों के दफ्तर में घुसने की कोशिश की और पूरे परिसर में तोड़फोड़ की.

अधिकारियों के हवाले से खबर मिली है कि भीड़ ने सुरक्षा बलों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को जला दिया है. भीड़ और सुरक्षा बलों के बीच भीषण झड़प हुई, जिसमें एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सुरक्षा बल जवान भी घायल हुए. सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के चलते जिले में अगले 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

people attack on SP-DM office in Churachandpur: मणिपुर के चुराचंदपुर में एसपी-डीएम ऑफिस पर 400 लोगों का हमला, इंटरनेट बंद
people attack on SP-DM office in Churachandpur

हेड कांस्टेबल के निलंबन पर भड़की हिंसा?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक शिवानंद सुर्वे द्वारा जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल को निलंबित करने के बाद हिंसा भड़की। एक खास समुदाय से ताल्लुक रखने वाला यह हेड कांस्टेबल एक वायरल वीडियो में हथियारबंद लोगों के साथ देखा गया था. इन लोगों पर कई इलाकों में हिंसा करने का इल्ज़ाम है. इसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। अपने आदेश में पुलिस अधीक्षक ने सियामलालपॉल के खिलाफ विभागीय जांच कराने पर भी विचार करने की बात कही है.

Manipur violence

एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि एसपी शिवानंद सुर्वे का निलंबन आदेश सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल होने के बाद माहौल गर्म हो गया है. इसके बाद गुरुवार शाम करीब 7.40 बजे 300-400 लोगों की भीड़ चुराचांदपुर एसपी कार्यालय के बाहर जमा हो गई और विरोध प्रदर्शन करने लगी. देर रात भीड़ ने दफ्तर पर हमला बोल दिया.

people attack on SP-DM office in Churachandpur: मणिपुर के चुराचंदपुर में एसपी-डीएम ऑफिस पर 400 लोगों का हमला, इंटरनेट बंद
people attack on SP-DM office in Manipur

मणिपुर पुलिस ने दी है यह जानकारी

मणिपुर पुलिस ने भी एक्स पर पोस्ट कर इस हिंसा की जानकारी दी है. पुलिस ने ट्वीट में लिखा, आज 300-400 लोगों की भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव किया. हालात पर काबू पाने के लिए आरएएफ और अन्य सुरक्षा बलों को बेकाबू भीड़ पर आंसू गैस के गोले दागने पड़े. स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि भीड़ ने सुरक्षा बलों द्वारा उपयोग की जाने वाली कई बसों और ट्रकों को जला दिया। स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि झड़प में एक की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए. लेकिन पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है.

people attack on SP-DM office in Churachandpur: मणिपुर के चुराचंदपुर में एसपी-डीएम ऑफिस पर 400 लोगों का हमला, इंटरनेट बंद
peoples attack SP office in Manipur

सरकार ने धारा 144 लगाई, इंटरनेट बंद

हिंसा के बाद मणिपुर सरकार ने चुराचांदपुर में आईपीसी की धारा 144 लगा दी है, जिसमें एक जगह पर चार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. इसके साथ ही, चुराचांदपुर जिले में 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट भी बंद की गई है. गुरुवार रात 1.40 बजे से इंटरनेट बैन लागू हो गया है.

यह भी पढ़ें:

90 / 100

1 thought on “मणिपुर के चुराचंदपुर में एसपी-डीएम ऑफिस पर 400 लोगों का हमला, इंटरनेट बंद”

Leave a Comment