Narendra Modi Said In Mathura: नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में कहा, 'राम मंदिर की तारीख आ गई, अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान श्रीकृष्ण…'

नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में कहा, ‘राम मंदिर की तारीख आ गई, अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान श्रीकृष्ण…’

Narendra Modi ne Mathura me kaha, PM Modi said in Mathura, PM Modi Mathura me bole, PM Modi ne Mathura me kaha, Hema Malini welcomes PM Modi, Narendra Modi said in Mathura, Modi said in Mathura, PM Modi Mathura me, Lord Krishna, Mathura

Narendra Modi said in Mathura: नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में कहा, ‘राम मंदिर की तारीख आ गई, अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान श्रीकृष्ण…’

Narendra Modi ne Mathura me kaha: नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में कहा, कि मथुरा के इस समारोह में शामिल होना इसलिए भी विशेष है क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण से लेकर मीराबाई दोनों का गुजरात का कुछ अलग ही संबन्ध (रिश्ता) था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ब्रज राज उत्सव और मीराबाई की 525वीं जयंती में हिस्सा लेने के लिए भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने मीराबाई की जयंती पर संबोधित करते हुए कहा, ‘भगवान श्रीकृष्ण की अनन्य भक्त संत मीराबाई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक शक्ति है। मथुरा की पवित्र भूमि पर संत मीराबाई की 525वीं जयंती के समारोह में भाग लेना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

Narendra Modi said in Mathura: नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में कहा, 'राम मंदिर की तारीख आ गई, अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान श्रीकृष्ण…'
PM Modi ne Mathura me kaha

प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा करने के बाद उन्होंने एक्स पर लिखा कि उन्हें मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दिव्य पूजा का सौभाग्य मिला। ब्रज के कण-कण में बसे गिरधर गोपाल के मनोहारी दृश्य ने भावविभोर कर दिया। मैंने उनके पूरे देश में उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

अयोध्या की तरह मथुरा में भी श्रीकृष्ण के होंगे दिव्य दर्शन

PM Modi Mathura me bole: प्रधानमंत्री ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर उनके सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और 525 रुपये का सिक्का भी जारी किया। उन्होंने कहा कि आज आजादी के स्वर्णिम युग में पहली बार देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है। हमने लाल किले से ‘पंच प्रण’ का संकल्प लिया है। हम अपनी विरासत पर गर्व की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने ब्रजभूमि को विकास से वंचित रखा था, लेकिन अब राम मंदिर की तारीख भी आ गई है. वह दिन दूर नहीं जब भगवान श्रीकृष्ण यहां और भी दिव्य रूप में नजर आएंगे।

Narendra Modi said in Mathura: नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में कहा, 'राम मंदिर की तारीख आ गई, अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान श्रीकृष्ण…'
Narendra Modi said in Mathura

मीराबाई का गुजरात से एक अलग रिश्ता था

PM Modi ne Mathura me kaha: उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण से लेकर मीराबाई तक, ब्रज का गुजरात से विशेष रिश्ता है। मथुरा के कान्हा गुजरात जाकर ही द्वारिकाधीश बने। राजस्थान से आकर मथुरा वृन्दावन में प्रेम फैलाने वाली संत मीराबाई जी ने अपना अंतिम जीवन भी द्वारिका में बिताया। मीराबाई की 525वीं जयंती सिर्फ एक संत की जयंती नहीं है। यह भारत की संपूर्ण संस्कृति का उत्सव है।

PM Modi Mathura me

यह पर्व नर और नारायण, जीव और शिव, भक्त और भगवान के बीच अभेद की भावना का भी उत्सव है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा भारत सदैव नारी शक्ति को पूजने वाला देश रहा है। हमारे देश में महिलाओं ने हमेशा जिम्मेदारियां उठाई हैं और लगातार समाज का मार्गदर्शन किया है। मीराबाई जी इसका ज्वलंत उदाहरण रही हैं।

Narendra Modi said in Mathura: नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में कहा, 'राम मंदिर की तारीख आ गई, अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान श्रीकृष्ण…'
Hema Malini welcomes PM Modi

Narendra Modi said in Mathura: पीएम मोदी ने कहा, ‘मीराबाई जैसी संत ने दिखाया कि महिलाओं का आत्मविश्वास पूरे विश्व को दिशा देने की क्षमता रखता है. मीराबाई न केवल मध्यकाल की एक महान महिला थीं बल्कि वह सबसे महान समाज सुधारकों और अग्रदूतों में से एक थीं। इससे पहले स्थानीय सांसद और (Hema Malini welcomes PM Modi) बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पीएम नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया और उन्हें मीराबाई की प्रतिमा भी भेंट की. इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:

87 / 100

1 thought on “नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में कहा, ‘राम मंदिर की तारीख आ गई, अब वो दिन दूर नहीं जब भगवान श्रीकृष्ण…’”

Leave a Comment