breaking news status / Unreported breaking news status / MS Swaminathan died news / MS Swaminathan died / Unreported breaking news stories
Table of Contents
MS Swaminathan died news: नहीं रहें हरित क्रांति के जनक सुप्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक ‘MS स्वामीनाथन’
भारत के सुप्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) जी का निधन हो गया है. (तमिलनाडु) चेन्नई में स्वामीनाथन जी ने आज आखिरी सांस ली. वे 98 वर्ष के थे. MS स्वामीनाथन को हरित क्रांति का जनक माना जाता है. उनका व्यक्तित्व ऐसा था जिन्होंने अपने छोटे-छोटे प्रयासों से न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को कृषि का महत्व समझाया था. अनाज के लिए भारत को आत्मनिर्भर बनाने का श्रेय भी उन्ही को जाता है.
मिली जानकारी के अनुसार, एमएस स्वामीनाथन जी ने आज (गुरुवार) सुबह 11.20 बजे चेन्नई में अपने घर पर अंतिम सांस ली. वह लंबे से बीमार थे. वे स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन (MSSRF) के संस्थापक थे. उनका जन्म तमिलनाडु में 7 अगस्त 1925 को हुआ था. MS स्वामीनाथन के तीन बेटी हैं. डॉ. सौम्या स्वामीनाथन (MSSRF) की अध्यक्ष पद पर हैं, डॉ. मधुरा स्वामीनाथन, जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैटिक्स में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर हैं तथा तीसरी बेटी नित्या स्वामीनाथन ईस्ट एंजेला यूनिवर्सिटी में जेंडर एनालिसिस एंड डेवलपमेंट की प्रोफेसर हैं.
भारत के किसानों को बनाया अनाज में आत्मनिर्भर
MS स्वामीनाथन भारत के सुप्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक थे. उन्होंने 1972 से लेकर 1979 तक ‘इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च’ का अध्यक्ष पद संभाला था. MS स्वामीनाथन जी ऐसे वैज्ञानिक थे जिन्होंने भारत के किसानों को धान, गेंहू की फसलों की ऐसी किस्म को पैदा करना सिखाया था, जिससे भारत के किसानों की आय बढ़ी. साथ ही उन्होंने गरीब किसानों के खेतों में वृक्षों की खेती को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर बनाया. हरित क्रांति प्रोजेक्ट के द्वारा MS स्वीमानाथ जी ने कृषि क्षेत्र में कई बदलाव किये.
मिलें कई सम्मान
हरित क्रांति के जनक MS स्वामीनाथन को कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इनमें साल 1967 में उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण (1972), पद्म विभूषण (1989) और 1999 में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वोल्वो इंटरनेशनल एनवायरनमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इनके अलावा विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान भी मिले थे.
यह भी पढ़ें: (breaking news status / Unreported breaking news status / MS Swaminathan died news / MS Swaminathan died / Unreported breaking news stories )
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- क्या दिमाग को नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये आदतें, जानें और अभी करें सुधार
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना