Indian politics news in Hindi today / ED raid / AAP Sanjay Singh / Enforcement Directorate / Delhi liquor scam / Sanjay Singh Arrested / Unreported breaking news stories
Table of Contents
MP Sanjay Singh accused ED of torture: ED पर सांसद संजय सिंह ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप, ED ने दिया ये जवाब
AAP MP Sanjay Singh Claims Torture: सांसद संजय सिंह ने (ED) प्रवर्तन निदेशालय पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें बिना CCTV कैमरे वाले जेल में ट्रांसफर करने की तैयारी कर रहे है. ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने अदालत में इन आरोपों का जवाब दिया है.
AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह इस समय प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड में हैं. इस दौरान उन्होंने जांच एजेंसी पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप भी लगाया है. AAP सांसद का आरोप हैं कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए बिना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे वाले पुलिस लॉकअप में स्थानांतरित करने के लिए झूठे आधार बनाये गये हैं. इसके उत्तर में जांच एजेंसी का कहना है कि आरोपी को लॉकअप या हवालात में स्थानांतरित करने की कोई प्लान नहीं है.
AAP सांसद ने कोर्ट में दावा किया है कि जांच एजेंसी उन्हें टॉर्चर करने के लिए असत्य आधार बना रही है. लेकिन, अब ED ने दिल्ली की कोर्ट में स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई प्लान नहीं है. आपको बता दें कि दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले की जांच में संजय सिंह को हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया भी फरवरी महीने से गिरफ्तार हैं और अब तक उनकी जमानत नहीं मिल सकी है, AAP पार्टी बार-बार इसे भाजपा की प्रतिशोध की भावना से की जाने वाली कार्रवाई बता रही है. CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जांच में एजेंसियों को कुछ मिला है हालाँकि बस राजनीतिक दबाव में सबका समय ख़राब किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: (Indian politics news in Hindi today / CBI raid / CBI raids the houses of TMC leaders Firhad Hakim and Madan Mitra / CBI raids the houses of TMC leaders / Firhad Hakim / Madan Mitra / TMC Leaders / TMC Leader / Unreported breaking news stories)
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड