AAP सांसद संजय सिंह ने अदालत में कहा, ED मेरा एनकाउंटर करने की कोशिश कर रही हैं

Indian politics news in Hindi today / ED raid / AAP Aam Aadmi party / Enforcement Directorate / ED raids AAP leader’s house / AAP Sanjay Singh / Delhi liquor scam / Sanjay Singh Arrested / Unreported breaking news stories

AAP MP Sanjay Singh said in the court ED is trying to encounter me: AAP सांसद संजय सिंह ने अदालत में कहा, ED मेरा एनकाउंटर करने की कोशिश कर रही हैं

Delhi Liquor Scam: ED ने AAP सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार किया हुआ है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने ED पर बड़ा आरोप लगाया है. लेकिन, अदालत ने ED रिमांड 13 अक्टूबर तक आगे बढ़ा दी है.

दिल्ली शराब घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में मौजूद AAP नेता संजय सिंह की जान को खतरा है. नेता संजय ने मंगलवार को दिल्ली की राउड एवेन्यू कोर्ट (Roud Avenue Court) में पेशी के समय अपने एनकाउंटर का ख़तरा जताकर सनसनी मचा दी.

नेता संजय ने कहा कि, ये अदालत में कहते हैं कि ED दफ्तर में ही रखने के लिए तैयार हैं और वहां जाकर पुलिस थाने चलने को कहते हैं. रात में थाने ले जा रहे थे. मुझे कहा, कि ऊपर से आर्डर आया है. मैंने जाने से इनकार कर दिया तो मुझसे लिखित में इनकार मांगा. और उधर, ED ने संजय सिंह के विरुद्ध पुरे सबूत होने की बात अदालत में कही है. संजय पर जांच में सहयोग न करने का इल्ज़ाम लगाते हुए ED ने 5 दिन रिमांड बढ़ाने की याचिका दायर की हैं. अदालत ने संजय सिंह की रिमांड 13 अक्टूबर तक आगे बढ़ा दी है.

AAP MP Sanjay Singh said in the court ED is trying to encounter me: AAP सांसद संजय सिंह ने अदालत में कहा, ED मेरा एनकाउंटर करने की कोशिश कर रही हैं

‘किस ऊपर वाले के कहने, मुझे ऊपर भेजने की तैयारी’

AAP नेता संजय ने अदालत को बताया कि रिमांड पर लेने के पश्चयात मुझे रात को 10.30 बजे बाहर चलने के लिए बोला. मैंने पूछा तो तुगलकाबाद थाने ले जाने की बात कही. मुझे बोला गया कि ऊपर से फोन (Call) आया है. मैंने इंनकार कर दिया. अगले दिन फिर मुझे रात में 9.30 बजे बाहर ले जाने का प्रयास किया गया. आप ये बताएं कि किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की कोशिश की जा रही थी. अगर बाहर ले जाकर मेरा एनकाउंटर या मार दिया तो ये किसे जवाब देंगे.

ED का कहना है कि, जांच में साथ नही दे रहे हैं संजय

ED के वकील ने अदालत से कहा कि संजय सिंह जांच में हमारा सहयोग नहीं कर रहे. इनके खिलाफ रिश्वत लेने के नहीं, इसके साथ ही रिश्वत मांगने के पुरे सबूत हैं. शराब लाइसेंस दिलाने के लिए रिश्वत मांगी गई थी. जब हम इस बारे में संजय से सवाल पूछते हैं तो ये सही जवाब नहीं देते हैं. इनसे फोन डेटा के बारे में पूछने पर भी संतोषप्रद जवाब नहीं दिया है.

वकील ने अदालत को बताया कि चंडीगढ़ की रेड जिस व्यवसायी की निशानदेही पर डाली गई थी, उन्होंने कई अहम जानकारी दी हैं, जो अभी नहीं बता सकते. संजय सिंह से पूछताछ के लिए 5 दिन का समय और चाहिए. संजय के करीबी सर्वेश मिश्रा भी सहयोग नहीं कर रहे है. उन्हें भी पूछताछ का नया नोटिस जारी किया गया है.

AAP MP Sanjay Singh said in the court ED is trying to encounter me: AAP सांसद संजय सिंह ने अदालत में कहा, ED मेरा एनकाउंटर करने की कोशिश कर रही हैं

अदालत ने दिया 5 के बदले तीन दिन का रिमांड

राउज एवेन्यू कोर्ट (Roud Avenue Court) ने ED के वकील की मांग पर संजय की रिमांड अवधि 5 के बदले 3 दिन बढ़ा दी है. AAP नेता संजय अब 13 अक्टूबर तक रिमांड पर रहेंगे. इससे पहले अदालत ने पेशी के समय संजय को अपने वकील और परिवार से मिलने का 10 मिनट का समय दिया था.

यह भी पढ़ें:

Indian politics news in Hindi today / ED raid / AAP Aam Aadmi party / Enforcement Directorate / ED raids AAP leader’s house / AAP Sanjay Singh / Delhi liquor scam / Sanjay Singh Arrested / Unreported breaking news stories
83 / 100

Leave a Comment

Exit mobile version