breaking news status / Mohali chemical plant fire news / Unreported breaking news stories / Unreported breaking news status
Table of Contents
Mohali chemical plant fire news: मोहाली की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई वर्कर आये चपेट में
पंजाब: मोहाली में केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने के बाद पुरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया है. आसपास के इलाके के लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
Punjab के मोहाली में आज बड़ा हादसा हुआ है. कुराली के फोकल पॉइंट बनी एक केमिकल फैक्ट्री भीषण आग लग गई है. इस हादसे में कई काम करने वाले वर्कर घायल हो गए हैं. घायलों को कुराली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिनमें से कुछ की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. फैक्ट्री में कई दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी मौके पर ही पहुंच गयी. फैक्ट्री में आग लगते ही आसपास के इलाके में धुंआ छा गया है. इलाके के लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है.
मिली सुचना के अनुसार, केमिकल फैक्ट्री में आग दोपहर करीब 2 बजे लगी थी हालांकि अभी तक आग पूरी तरह से काबू में नहीं आई है. आग धीरे-धीरे आसपास के फैक्ट्रियों की तरफ बढती जा रही है. जिससे हालात काफी खतरनाक होते जा रहे हैं. आग इस तरह भीषण रूप ले चुकी है कि अंदर रखे केमिकल वाले ड्रम में लगातार ब्लास्ट होते जा रहें है.
पुरे इलाके में आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी
फक्ट्री में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए 20-25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर लगी हुई है. केमिकल में आग लगने के कारण से आसपास के इलाकों में लोगों के आंखों जलन हो रही है. साथ ही सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. हालात का पता लगाने के लिए प्रसाशन की टीम मौके पर पहुंच गई है. साथ ही डॉक्टर की टीम भी जांच कर रहे हैं.
फक्ट्री के हादसे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें ऊंची-ऊंची आग की लपटें निकलती नजर आ रही हैं. जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसके पास में भी केमिकल फैक्ट्री है. जिस कारण से खतरा और बढ़ गया है. लेकिन, दमकल विभाग के अधिकारी आग पर जल्द ही काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
भीषण आग से सारी फैक्ट्री चपेट में
मोहाली: फैक्ट्री में आग के बाद धुआं पुरे आसमान में छा गया। सुचना मिली है कि मोहाली के चनालोन में इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है। कुछ ही देर में इसने सारी फैक्ट्री को आग ने चपेट में ले लिया।
मच गई भगदड़
मोहाली: केमिकल की फैक्ट्री में आग लगने के बाद भगदड़ सी मच गई थी। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुँचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जानकारी अनुसार फायर ब्रिगेड की 24-25 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं।
आग लगने का कारण
केमिकल फैक्ट्री में आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। घायल लोगों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, और इलाज शुरू करवाया। पुलिस यह जांच करने में लगी है कि यह आग आखिर कैसे लगी।
यह भी पढ़ें: (breaking news status / Mohali chemical plant fire news / Unreported breaking news stories / Unreported breaking news status )
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- क्या दिमाग को नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये आदतें, जानें और अभी करें सुधार
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना