Kejriwal Not Attend The 6th Summons Of ED: छठी बार भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP सीएम ने समन को बताया अवैध

छठी बार भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP सीएम ने समन को बताया अवैध

Kejriwal not attend the 6th summons of ED, Arvind Kejriwal did not attend the 6th summons of ED, AAP CM says summons is illegal, ED sent summons to AAP CM for the 6th time, ED, Arvind Kejriwal

Kejriwal not attend the 6th summons of ED: छठी बार भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP सीएम ने समन को बताया अवैध

AAP CM says summons is illegal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ईडी के समन पर पेश नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी की ओर से एक बयान जारी किया गया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्पाद नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे। इस समन को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं होंगे. दिल्ली सीएम की पार्टी ने ईडी द्वारा जारी छठे समन को अवैध बताया.

Kejriwal not attend the 6th summons of ED: छठी बार भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP सीएम ने समन को बताया अवैध
Kejriwal not attend the 6th summons of ED

आम आदमी पार्टी ने ईडी द्वारा जारी छठे समन को अवैध बताया और कहा कि केजरीवाल को बार-बार समन भेजने की बजाय ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. गौरतलब है कि इतनी बार समन जारी करने के बावजूद ही अरविन्द केजरीवाल के पूछताछ में शामिल नहीं होने को लेकर ईडी ने कोर्ट में शिकायत की है. जिसके बाद कोर्ट ने ईडी की शिकायत को लेकर केजरीवाल को शनिवार को व्यक्तिगत रूप से पेश होने से राहत दे दी थी. जिसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली सीएम को 16 मार्च को कोर्ट में पेश होने को कहा था.

Arvind Kejriwal did not attend the 6th summons of ED
हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के घर में मिला इतना सोना और बेशकीमती चीजें
Kejriwal not attend the 6th summons of ED: छठी बार भी ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, AAP सीएम ने समन को बताया अवैध
AAP CM says summons is illegal

ईडी ने दिल्ली सीएम को छठी बार समन भेजा

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहले 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था. ईडी अब तक छह बार पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है लेकिन केजरीवाल एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं. इस बीच, दिल्ली कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि हम दिल्ली के सीएम से सहमत हैं कि ईडी और सीबीआई अब स्वतंत्र एजेंसियां नहीं हैं। यह भी माना जा सकता है कि बीजेपी सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. इसके बावजूद कानूनी प्रक्रिया की अवहेलना करने का अधिकार किसी को नहीं है.

यह भी पढ़ें:

84 / 100

Leave a Comment