GRAP Implemented In Delhi NCR From Today: दिल्ली एनसीआर में आज से लागू हुआ GRAP, जानें किन चीजों की अनुमति और रोक

GRAP implemented in Delhi NCR from today: दिल्ली एनसीआर में आज से लागू हुआ GRAP, जानें किन चीजों की अनुमति और रोक

breaking news web status / Unreported breaking news status / GRAP implemented in Delhi NCR from today / GRAP implemented in Delhi NCR / Unreported breaking news stories

GRAP implemented in Delhi NCR from today: दिल्ली एनसीआर में आज से लागू हुआ GRAP

Delhi NCR GRAP Rule: दिल्ली NCR में हर वर्ष बढ़ने वाले प्रदूषण को देखते हुए अबकी बार 1 अक्टूबर से ही GRAP लागू कर दिया है.
दिल्ली में सर्दी में होने वाले प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. 1 अक्टूबर से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद तथा गुरुग्राम के साथ पूरे एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) लागू कर दिया है.

लेकिन, GRAP के पहले स्टेज (stage 1) के नियम तब लागू होंगे, जब हवा की गुणवत्ता का इंडेक्स AQI 200 को पार हो जाएगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली-एनसीआर में 1 से 3 अक्टूबर तक हवा की गुणवत्ता में सुधार रहेगा. दो साल पहले तक तो GRAP को 15 अक्टूबर से लागू किया जाता रहा हैं. लेकिन इस बार पहले से ही सतर्कता से कम लिया जा रहा है और 1 अक्टूबर से ही GRAP को लागू कर दिया है.

GRAP implemented in Delhi NCR from today: दिल्ली एनसीआर में आज से लागू हुआ GRAP, जानें किन चीजों की अनुमति और रोक
breaking news web status / Unreported breaking news status / GRAP implemented in Delhi NCR from today / GRAP implemented in Delhi NCR / Unreported breaking news stories

दिल्ली NCR में सर्दियों में होने वाले प्रदूषण से लोगों को राहत पहुचाने के लिए ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) आज से ही लागू कर दिया गया है।

GRAP को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए नियमों में कई बदलाव किए गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार पराली भी कम जलाई जाएगी. लेकिन, सितंबर के अंतिम सप्ताह तक तो पराली जलाना भी शुरू हो गया है. इनके परिणाम दशहरे के आखिर तक दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल जायेंगे. यही कारण है कि इस साल दिल्ली के साथ गुरुग्राम में भी पटाखे जलाने पर रोक लगा दी है.

क्या बदलेगा GRAP के अनुसार?

  • दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री, खरीदने और जलाने पर रोक लगा दी है.
  • डीजल जेनेरेटरों के इस्तेमाल पर भी रोक, इस्तेमाल केवल इमरजेंसी स्थिति में कर सकेंगे.
  • खुले में कूड़ा जलाने पर होगा एक्शन लिया जायेगा.
  • अधिक प्रदूषण, धुआं छोड़ने वाले साधनों पर लिया जायेगा एक्शन.
  • खुले में कंस्ट्रक्शन का सामान (मटीरियल) गिराने पर प्रतिबंध.

जानें: क्या हैं दिल्ली सरकार का ‘विंटर एक्शन प्लान’, क्या इससे कम होगा प्रदूषण

GRAP implemented in Delhi NCR from today: दिल्ली एनसीआर में आज से लागू हुआ GRAP, जानें किन चीजों की अनुमति और रोक
breaking news web status / Unreported breaking news status / GRAP implemented in Delhi NCR from today / GRAP implemented in Delhi NCR / Unreported breaking news stories

मौसम विभाग का कहना है कि अब बारिश नहीं होगी और हवाएं धीमी चलेंगी इस कारण प्रदूषण बढ़ने पर असर ज्यादा दिनों तक रह सकता है. आपको बता दें, कि GRAP में चार स्टेज होते हैं और प्रदूषण बढ़ने के साथ ही इनका लेवल बढ़ाया जाता है. इनमें नियम भी सख्त होते जाते हैं और लास्ट स्टेज में (50%) प्रतिशत लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कह दिया जाता हैं.

यह भी पढ़ें: (breaking news web status / Unreported breaking news status / GRAP implemented in Delhi NCR from today / GRAP implemented in Delhi NCR / Unreported breaking news stories)

87 / 100

Leave a Comment