Flood Caused By Cloud Burst In Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Flood caused by cloud burst in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Flood caused by cloud burst in Sikkim / flood in Sikkim / Unreported breaking news stories

Flood caused by cloud burst in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Flood in Sikkim: सिक्किम में भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के साथ सेना के 23 जवान बह गए हैं. उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.

सिक्किम में भारी बारिश के कारण तबाही मच हुई है. उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर एकदम से बादल फटने के कारण लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में तेज बाढ़ आ गई. अचानक आई बाढ़ के कारण सेना के 23 जवान बह गए और उनका कैंप, गाड़ियां भी बह गईं. अधिकारियों का कहना कि अचानक बाढ़ आने तथा एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई है. कई इलाकों में भारी जलभराव की स्थिति बन गई है. मिली सुचना के अनुसार, जवानों को खोजने और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है.

Flood caused by cloud burst in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

रक्षा अधिकारियों का कहना, कि घाटी में कई प्रतिष्ठान बाढ़ की मार में आए हैं. नुकसान के बारे में अभी और कोई जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा हैं कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण झील में जलस्तर अचानक 15 से 20 फुट तक बढ़ गया. अधिकारियों के अनुसार, इससे सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए. उन्होंने बताया कि सेना के 23 जवानों के साथ 41 वाहन कीचड़ में डूबे हुए हैं.

सिंगताम में तबाही

देखने में आई तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि सिंगताम में जलभराव के कारण से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. नदी में पानी और बहाव इतना ज्यादा है कि लोगों को नदी के पास जाने से रोक दिया गया है. कई सड़कों पर भी 2-3 फीट पानी भर गया है जिसके कारण सड़कों को भी बंद कर दिया गया है. प्रशासन का कहना है कि पानी के तेज बहाव में कुछ लोगों के बह जाने की खबर सामने आई है जिनकी तलाश भी जारी है.

Flood caused by cloud burst in Sikkim: सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़, 23 जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

बादल फटने के कारण आई बाढ़ के चलते सिक्किम के CM प्रेम सिंह तमांग भी सिंगताम पहुँचकर वहां के हालात का जायजा लिया. कई इलाकों में अभी भी तेज बारिश हो रही है जिसके कारण सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में कठिनाई हो रही है.

यह भी पढ़ें: (Flood caused by cloud burst in Sikkim / flood in sikkim / Unreported breaking news stories)

87 / 100

Leave a Comment