Rajasthan Assembly Election 2023 dates / Election Commission changed the date of voting in Rajasthan / Rajasthan Assembly Elections 2023 Latest News / Rajasthan Assembly Election 2023 Updates / Rajasthan Assembly election 2023 / Rajasthan Election 2023 / Election 2023 / Date of Poll
Table of Contents
Election Commission changed the date of voting in Rajasthan: राजस्थान में चुनाव आयोग ने बदली मतदान की तारीख, जानें किस दिन डाले जायेंगें वोट
Rajasthan Assembly Election 2023 dates: राजस्थान में मतदान का दिन बदलने का अनुरोध बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों ने किया था. चुनाव आयोग ने इस पर अब फैसला दे दिया है.
Rajasthan Assembly Elections 2023 Latest News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का दिन बदल गया है. अब राज्य में 23 नवंबर को नहीं, अब वोट 25 नवंबर को डाले जाएंगे. भारतीय चुनाव आयोग ने यह निर्णय बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से लगातार किये जा रहे अनुरोध के बाद लिया है. पाली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने मतदान की दिनांक बदलाव की मांग को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी भी लिखी थी.
उन्होंने पत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त को 23 नवंबर के दिन देवउठनी एकादशी होने की सुचना दी थी, उस दिन बड़े पैमाने पर वैवाहिक समारोह होते हैं. सांसद ने आयोग को चेतावनी दी. कि ऐसा होने की सूरत में वोटिंग के दौरान मतदान प्रतिशत बहुत कम रह सकता है और साथ ही कई अन्य सामाजिक संगठन भी यह मुद्दा उठा रहे थे. और सोशल मीडिया पर भी देवउठनी एकादशी के दिन मतदान करवाने को गलत बताया जा रहा था. तथा इन सारी बातों को ध्यान में रख कर ही चुनाव आयोग ने मतदान की दिनांक बदलने का फैसला लिया है.
नई चुनावी सूची, एक ही चरण में चुनाव
चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव नई सूची भी जारी कर दी है. नई सूची के अनुसार, 30 अक्टूबर को नामांकन शुरू होंगे, जिसके लिए अंतिम दिनांक 6 नवंबर तय की गई है. इसके बाद 7 नवबंर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. नाम वापसी के लिए 9 नवबंर अंतिम दिनांक रखी गई है. तारीख बदलने के बावजूद अब भी राजस्थान में एक ही चरण में मतदान होगा. पहले 23 नवंबर को होने वाला मतदान अब 25 नवंबर के दिन होगा. और इसके बाद 3 दिसंबर को गणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.
भाजपा-कांग्रेस की टक्कर
राजस्थान विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर है. पिछले बार कांग्रेस ने बीजेपी से सत्ता छीनी थी. कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 200 में से 99 सीट हासिल की थीं, जबकि बीजेपी को 73 सीट मिली थी. अब तक राजस्थान में हर बार सत्ता परिवर्तन देखने को मिला है, हालाँकि इस बार कांग्रेस के CM अशोक गहलोत ने यह अंधविश्वास तोड़ने का दावा किया है.
5 राज्यों में चुनाव करवा रहा है चुनाव आयोग
चुनाव आयोग 5 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना तथा मिजोरम में विधानसभा चुनाव करवा रहा है. इन सभी राज्यों के लिए मतदान की तारीखों को एक ही दिन 9 अक्टूबर को घोषित किया गया था, जिनमें सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव कराए जायेंगे. बाकी सभी राज्यों में एक ही चरण में मतदान आयोजित होंगे. इन राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटे हैं,
जिनमें मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीट हैं. छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को 20 और 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा, जबकि मिजोरम में 7 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में सबसे लास्ट में 30 नवंबर को मतदान करवाया जायेगा.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Rajasthan Assembly Election 2023 dates / Election Commission changed the date of voting in Rajasthan / Rajasthan Assembly Elections 2023 Latest News / Rajasthan Assembly Election 2023 Updates / Rajasthan Assembly election 2023 / Rajasthan Election 2023 / Election 2023 / Date of Poll