ED Raid AAP MP Sanjay Singh's House: AAP MP संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी, आखिर क्या हैं मामला

ED raid AAP MP Sanjay Singh’s house: AAP MP संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी, आखिर क्या हैं मामला

Indian politics news in Hindi today / ED raid AAP MP Sanjay Singh’s house / ED raids AAP MP Sanjay Singh’s residence / Unreported breaking news stories

ED raid AAP MP Sanjay Singh’s house: AAP MP संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी, आखिर क्या हैं मामला

ED raids AAP MP Sanjay Singh’s residence:

दिल्ली आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) MP संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने छापा मारा. ED अधिकारी कथित शराब नीति घोटाले को लेकर MP संजय सिंह से जांच-पड़ताल कर सकते हैं. AAP MP संजय सिंह के आवास की तलाशी ली जा रही है. सांसद संजय सिंह का नाम शराब घोटाले की चार्जशीट में सामने आया है. आम आदमी पार्टी के कई नेता जांच एजेंसी ED की नजर में हैं.

ED raid AAP MP Sanjay Singh's house: AAP MP संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी, आखिर क्या हैं मामला

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, को जांच एजेंसी पहले ही हिरासत में ले चुकी है. AAP के कई अन्य नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

ईडी (ED) की टीम सुबह 7 बजे संजय सिंह के आवास पर पहुंची. शराब घोटाले में ED की चार्टशीट में संजय सिंह का नाम 3 जगह है. और इससे पहले, ED ने कई जगहों पर तलाशी भी ली थी. सांसद संजय सिंह के करीबी सहयोगी अजीत त्यागी तथा अन्य ठेकेदारों और व्यापारियों के घर ED अधिकारियों ने रेड डाली थी. आरोप यह थे कि इन लोगों को इस नीति से लाभ मिला है.

ED raid AAP MP Sanjay Singh's house: AAP MP संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी, आखिर क्या हैं मामला

AAP सांसद संजय सिंह पर आरोप है कि संजय सिंह और उनके सहयोगियों ने 2020 में शराब की दुकानों और व्यापारियों को लाइसेंस दिलाने में दिल्ली सरकार के फैसले में हिस्सा लिया था. जिसे प्रदेश के खजाने को काफी नुकसान हुआ था. AAP के MP संजय सिंह पर भी गंभीर आरोप लगे हैं.

यह भी पढ़ें:

85 / 100

Leave a Comment