Indian politics news in Hindi today / CM Yogi’s challenge to Pakistan / cm Yogi Adityanath / Ram Janmbhoomi Controversy / ShriRam Janmbhoomi / cm up news / Uttar Pradesh news / Unreported breaking news stories
Table of Contents
CM Yogi’s challenge to Pakistan: ‘श्रीराम जन्मभूमि ले सकते हैं तो सिंधु भी वापस ले सकते हैं’ सीएम योगी की पाकिस्तान को चुनौती
CM Yogi News: लखनऊ में ‘राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन’ कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा कर दिया. योगी ने कहा कि जब हम श्रीराम जन्मभूमि वापस ले सकते है, तो सिंधु (Sindhu) भी वापस ले सकते है.
उत्तर प्रदेश के CM योगी के एक और बयान पर राजनीतिक हंगामा शुरू हो सकता है. उन्होंने ‘सिंधी अधिवेशन कार्यक्रम‘ में भाषण के दौरान पाकिस्तान को एक चेतावनी सी दे दी है. CM योगी ने कहा कि 500 साल में श्रीराम जन्मभूमि वापस ले सकते है तो कोई कारण नहीं कि सिंधु वापस न ले सकें. पंजाब में अभी सिंध (Sindh) एक प्रमुख प्रांत है. बंटवारें के समय वहां से बड़े समुदाय में हिंदुओं का पलायन हुआ था जो मुंबई, गुजरात के साथ देश के अलग-अलग स्थानों पर बस गए.
सिंधी समुदाय के भारत की तरक्की और विकास में दिए योगदान के बारे में बात करते हुए सीएम योगी ने यह भी कहा कि इस समुदाय ने देश की तरक्की और सनातन मूल्यों को कायम रखने में बड़ा महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी सिंधी समुदाय को शुभकामनायें दी. अधिवेशन में उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने सनातन धर्म के मूल्यों की रक्षा करने, भारत की राष्ट्रीयता को ताक़त प्रदान करने और अपने व्यवसाय (व्यापार) में भी शून्य से शिखर तक सफ़र को आगे बढ़ाने का काम किया है. समाज कल्याण के कार्यों में भी इस समुदाय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन, उनके एक कथन की ज्यादा चर्चा हो रही है जो उन्होंने सिंध (सिंधु) लेकर दिया है.
सिंधी समाज को विस्थापन की पीड़ा झेलने वाला बोला
CM योगी ने इस बीच सिंधी समुदाय के लोगों के विस्थापन में बेघर होने और अपनी मिट्टी (जन्मभूमि) से अलग होने की पीड़ा पर भी चर्चा की. योगी बोले कि देश में यह एक ऐसा समुदाय है जिसने विभाजन की पीड़ा को बहुत ज्यादा झेला है. उन्होंने विभाजन के बारे में बात करते हुए कहा कि एक आदमी की जिद की कीमत भारत को बड़े पैमाने पर सहनी पड़ी. बटवारें में एक बड़ा भूभाग (भूमि) पाकिस्तान को देना पड़ा. सिंधी समुदाय ने उस पीड़ा को सबसे ज्यादा सहन किया.
अखंड भारत का नारा दिया
CM योगी ‘राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन’ कार्यक्रम बोले, कि जिसे अपनी मातृभूमि भी छोड़नी पड़े, यह बहुत पीड़ादायी है. जन्मभूमि सबको प्यारी होती है. हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि समाज के साथ-साथ राष्ट्र को भी मजबूत बनाये ताकि 1947 जैसी हालात दुबारा न हो पाए. हमें यह याद रहे कि देश है, तो धर्म है. वो बोले, सिंधी समाज अखंड भारत का हिस्सा है. और इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अगर राम जन्मभूमि वापस ले सकते हैं तो सिंधु पर भी हमारा अधिकार है और वो भी वापस ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: (Indian politics news in Hindi today / CM Yogi’s challenge to Pakistan / cm Yogi Adityanath / Ram Janmbhoomi Controversy / Shri Ram Janmbhoomi / cm up news / Uttar Pradesh news / Unreported breaking news stories / Sindhu, Sindh)
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड