'श्रीराम जन्मभूमि ले सकते हैं तो सिंधु भी वापस ले सकते हैं' सीएम योगी की पाकिस्तान को चुनौती
लखनऊ में 'राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन' कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए CM योगी आदित्यनाथ ने बड़ा दावा कर दिया.
योगी ने कहा कि जब हम श्रीराम जन्मभूमि वापस ले सकते है, तो सिंधु भी वापस ले सकते है.
CM योगी ने कहा कि 500 साल में श्रीराम जन्मभूमि वापस ले सकते है तो कोई कारण नहीं कि सिंधु वापस न ले सकें.
पंजाब में अभी सिंध एक प्रमुख प्रांत है. बंटवारें के समय वहां से बड़े समुदाय में हिंदुओं का पलायन हुआ था
जो मुंबई, गुजरात के साथ देश के अलग-अलग स्थानों पर बस गए.
CM योगी 'राष्ट्रीय सिंधी अधिवेशन' कार्यक्रम बोले, कि जिसे अपनी मातृभूमि भी छोड़नी पड़े, यह बहुत पीड़ादायी है.
जन्मभूमि सबको प्यारी होती है. हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि समाज के साथ-साथ राष्ट्र को भी मजबूत बनाये ताकि 1947 जैसी हालात दुबारा न हो पाए. हमें यह याद रहे कि देश है, तो धर्म है.
वो बोले, सिंधी समाज अखंड भारत का हिस्सा है. और इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा
कि अगर राम जन्मभूमि वापस ले सकते हैं तो सिंधु पर भी हमारा अधिकार है और वो भी वापस ले सकते हैं.