breaking news status / attack on army soldier in Kerala / Unreported breaking news status
Table of Contents
attack on army soldier in Kerala: केरल में आर्मी जवान पर जानलेवा हमला, हाथ-पैर बांधे और पीठ पर लिखा पीएफआई
केरल को कोल्लम में सेना के जवान के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जवान पर छह अज्ञात हमलावरों ने अटैक किया और फिर बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद जवान की शर्ट फाड़कर उसकी पीठ पर प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का नाम लिख दिया. भारतीय सेना के जवान शीने कुमार ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.
घटना रविवार (24 सितंबर, 2023) की रात को उस वक्त हुई जब जवान अपने घर में ही थी. पहले दो लोग उनके घर में घुसे और फिर जबरन उठाकर पास के रबड़ के जंगलों में लेकर गए. वहां जवान के हाथ-पैर बांधने के बाद पिटाई की और पीठ पर पीएफआई लिख दिया.
बता दें कि पीएफआई प्रतिबंधित संगठन है जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग समेत आरएसएस नेताओं पर हमले की खतरनाक योजना बनाने समेत कई आरोप हैं. इस संगठन के पैसों के लेन-देन की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. पीएफआई पर सऊदी अरब, यूएई समेत कई मुस्लिम देशों से हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पैसे बनाने का आरोप है. जवान छुट्टियों में केरल अपने घर आया था और फिलहाल राजस्थान में पोस्टेड है. पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
पीएफआई के कई ठिकानों पर हुई है छापेमारी
रविवार को पीएएफआई के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है और उसी दिन जवान को घर से उठाकर यह हरकत अंजाम दी गई है. सेना के जवान के साथ क्रूरता कर संगठन ने एक तरह से चेतावनी देने की कोशिश की है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास के पीएफआई दफ्तर और सदस्यों की पड़ताल कर रही है. घर के आसपास के सड़क से भी सीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की शिनाख्त की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें: (breaking news status / Unreported breaking news status )
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- क्या दिमाग को नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये आदतें, जानें और अभी करें सुधार
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना