Are you going to NDA? What to say on this question, Bihar CM Nitish Kumar / breaking news status / Unreported breaking news status / Are you going to NDA? Bihar CM Nitish Kumar / Are you join NDA? Bihar CM Nitish Kumar
Table of Contents
Are you going to NDA? What to say on this question, Bihar CM Nitish Kumar
आप NDA में जा रहे हैं क्या? सवाल पर क्या बोलें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. कभी कहा जा रहा है कि वह INDIA गठबंधन से ही नाराज हैं. कभी कहा जा रहा है कि वह फिर से एनडीए में लौट रहें हैं. अब फिर से ऐसे ही एक सवाल के जवाब में नीतीश ने खुलकर जवाब दिया. पटना में प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में एक पत्रकार ने नीतीश कुमार से पूछ लिया कि क्या आप फिर से एनडीए में जा रहें हैं? नीतीश कुमार इस सवाल पर भड़कें और बोले कि क्या फालतू सवाल कर रहें हो. और यह भी कहा कि वह सिर्फ INDIA गठबंधन को मजबूत करने में लगे हैं.
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी और कुछ अन्य नेता भी मौजूद थे. पटना के राजेंद्र नगर में पार्क में लगी प्रतिमा पर सभी ने माला अर्पण की. वैसे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सवाल उठने का कारण यह हैं क्योंकि वह हरियाणा नहीं गए. हाल ही में हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल का कार्यक्रम है जहां देवीलाल जयंती समारोह आयोजन होने वाला है और कई सारे विपक्षी नेता वहां जुटने वाले हैं.
हरियाणा नहीं गए CM नीतीश कुमार
बिहार सीएम नीतीश कुमार बोले, ‘जब भी मौका मिलता है हम यहां आते रहते हैं.’ देवीलाल की जयंती समारोह में नहीं जाने के सवाल पर नीतीश कुमार जवाब (खोजने) तलाशने लगे. मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि हरियाणा में आज प्रोग्राम है, कोई क्या बोलता है इससे हमें कोई फर्क नही पड़ता, हम हर तरह से काम कर रहे हैं.
क्या सच में नीतीश कुमार एनडीए के करीब जा रहे हैं? लगातार उनके बदले अंदाज से ये सवाल सियासी गलियारों में उठ रहे हैं। इसी दौरान सोमवार को पटना में मुख्यमंत्री से ही पत्रकारों ने ये सवाल कर लिया। जिस पर सीएम नीतीश ने जवाब दिया। वो सीधा बोले, क्या फालतू बात करते हैं। क्या चर्चा होती है इसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं तो विपक्ष को एकजुट करने में व्यस्त हूं। बिहार कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार ने ये कमेंट किया।
यह भी पढ़ें: (breaking news status / Unreported breaking news status / News on BJP MLA house suicide / BJP MLA house suicide)
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- क्या दिमाग को नुकसान पहुंचा रही हैं आपकी ये आदतें, जानें और अभी करें सुधार
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना