AAP Leader Sanjay Singh Approaches High Court Against Arrest: AAP नेता संजय सिंह गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट, ED हिरासत को भी दी चुनौती

AAP नेता संजय सिंह गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट, ED हिरासत को भी दी चुनौती

Indian politics news in Hindi today / AAP leader Sanjay Singh approaches High Court against arrest / AAP Sanjay Singh approaches High Court against arrest / AAP leader Sanjay Singh approaches High Court / ED raid / AAP Aam Aadmi party / Enforcement Directorate / ED raids AAP leader’s house / AAP Sanjay Singh / Delhi liquor scam / Sanjay Singh Arrested / Unreported breaking news stories

AAP leader Sanjay Singh approaches High Court against arrest: AAP नेता संजय सिंह गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट, ED हिरासत को भी दी चुनौती

AAP leader Sanjay Singh: दिल्ली की शराब नीति घोटाले केस में AAP नेता संजय सिंह को ED ने लंबे समय तक पूछताछ के बाद 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. दिल्ली की ट्रायल कोर्ट ने संजय सिंह की ED हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी.

AAP पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट पहुँच गये है. शराब निति भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार हुए AAP नेता ने अपने वकील के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट में गिरफ्तारी और हिरासत के खिलाफ याचिका दायर की है. सांसद संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट से इस केस में जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की है. उनका कहना है कि ED ने उन्हें ग्राउंड ऑफ अरेस्ट नहीं दिया हैं.

AAP leader Sanjay Singh approaches High Court against arrest: AAP नेता संजय सिंह गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट, ED हिरासत को भी दी चुनौती

AAP सांसद संजय सिंह को भी तो दोनों मनी लॉन्ड्रिंग केस जांच के अनुक्रम में ही ED ने गिरफ्तार किया था. अब उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचें है. दिल्ली हाईकोर्ट आज इस केस पर सुनवाई कर सकता है. इस हफ्ते के शुरू में दिल्ली की एक अदालत में संजय सिंह की ED हिरासत शुक्रवार (13 अक्टूबर) तक बढ़ाई थी. कोर्ट ने कहा था कि ED द्वारा दायर आवेदन में बताए गए तथ्य और जांच अधिकारी द्वारा अदालत के सामने पेश की गई केस से संबंधित फाइल से जांच के दौरान हाल ही में मिले कुछ नये तथ्यों और कुछ नये डिजिटल साक्ष्यों की बरामदगी का पता चलता है.

संजय सिंह पर लगे हैं ये आरोप

ED ने संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दावा किया कि उनके द्वारा दो किस्तों में तीन करोड़ रुपए लिए गये हैं. केंद्रीय जाँच एजेंसी का दावा है कि इस केस में कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने जांच पड़ताल में संजय सिंह का नाम लिया था और रुपए मिलने का पुष्टिकरण भी संजय सिंह से किया था. दिनेश अरोड़ा ने एजेंसी को बयान में कहा था की पहले वह संजय सिंह से मिले थे और उन्हीं के द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिले थे.

AAP leader Sanjay Singh approaches High Court against arrest: AAP नेता संजय सिंह गिरफ्तारी के खिलाफ पहुंचे हाई कोर्ट, ED हिरासत को भी दी चुनौती

ED ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को किया गिरफ्तार

ED Arrest Sanjay Singh: शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. उनके आवास पर छापेमारी और लगभग 10 घंटे तक की जाँच पड़ताल के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अगले दिन उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था और इसके बाद उन्हें 5 दिन की ED हिरासत में भेज दिया गया था. शराब घोटाले से जुड़े मामले में नेता संजय सिंह से पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा विजय नायर गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Indian politics news in Hindi today / AAP leader Sanjay Singh approaches High Court against arrest / AAP Sanjay Singh approaches High Court against arrest / AAP leader Sanjay Singh approaches High Court / ED raid / AAP Aam Aadmi party / Enforcement Directorate / ED raids AAP leader’s house / AAP Sanjay Singh / Delhi liquor scam / Sanjay Singh Arrested / Unreported breaking news stories
84 / 100

Leave a Comment