breaking news web status / Unreported breaking news status / Sri Ram Stambh from Ayodhya to Rameshwaram / Sri Ram Stambh from Ayodhya / Sri Ram Stambh / Unreported breaking news stories
Table of Contents
Sri Ram Stambh from Ayodhya to Rameshwaram: अयोध्या से रामेश्वरम तक श्रीराम स्तंभ, राम वन गमन पथ पर कुल 290 स्तंभ
Sri Ram Stambh from Ayodhya to Rameshwaram: अयोध्या के मणि पर्वत पर आज पहला श्रीराम स्तंभ लगाया जा रहा हैं. और इसी तरह अयोध्या से रामेश्वरम तक कुल 290 स्तंभ लगाए जायेंगे.
अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के साथ-साथ कई प्रतीक चिह्न भी तैयार हो रहे रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास श्रीराम स्तंभ स्थापित करने का है. ये श्रीराम स्तंभ अयोध्या से रामेश्वरम तक राम वन गमन पथ पर स्थापित किये जाएंगे. तथा कुल 290 श्रीराम स्तंभ लगाए जायेंगे, जिनके लिए स्थानों का चुनाव कर लिया है.
और पहला श्रीराम स्तंभ आज अयोध्या पहुंच गया है. इस स्तंभ को राजस्थान के माउंट आबू से लाया गया है. इसकी ऊंचाई 15 फीट और चौड़ाई 4 फीट है. इसे आज अयोध्या के मणि पर्वत पर स्थापित किया जायेगा. विधिवत पूजन के पश्चात ही इसे मणि पर्वत पर स्थापित किया जाएगा.
लाल बलुआ पत्थरों से बने इन स्तंभों पर उस स्थान से जुड़ें तथ्यों, वाल्मीकि रामायण के श्लोक और उनके अर्थ अंकित होंगे. ये पत्थर अशोक सिंघल फाउंडेशन के द्वारा लगवाए जा रहे हैं और इसकी शुरुआत अयोध्या के मणि पर्वत से की गई है. राम अवतार शर्मा ने कहा है कि उन्होंने 40 साल तक शोध करके इन 290 स्थानों का चयन किया है. इन पत्थरों के के माध्यम से राम गमन पथ को नए सिरे से उकेरने की तैयारी की गई है.
40 साल की खोज
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि जहां-जहां श्रीराम जी के चरण पड़े थे उन्हीं स्थानों पर ये स्तंभ स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए राम अवतार शर्मा अयोध्या से रामेश्वरम की यात्रा कई बार कर चुके हैं. जिन स्थानों पर ये स्तंभ लगाए जाएंगे वहां लगभग 100 से 120 वर्ग फीट जगह ली जाएगी. मणि पर्वत के लिए अयोध्या आए पहले श्रीराम स्तंभ के अलावा बाकी के दूसरे स्तंभ भी जल्दी तैयार हो रहे हैं.
एक स्तंभ को तैयार करने के लिए कई दिन तक काम हो रहा है और इसमें रोबोटिक मशीन का भी प्रयोग किया जा रहा है. आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है और उद्घाटन तिथि का चयन भी कर दिया गया है. प्रथम तल का कार्य पूरा हो चुका है और अब फिनिशिंग की रही है. मंदिर के दूसरे तल और परकोटे का कार्य भी तेजी से हो रहा है.
- अगर घंटों बैठने से निकल गया है पेट? तो ये खड़े होकर की जाने वाली एक्सरसाइज, आपके लिए हैं बेस्ट
- लेना चाहते है, नई टाटा नेक्सन तो जानें ये महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- PURPOSE OF A SPECIAL SESSION OF PARLIAMENT: क्या एक देश एक चुनाव के लिए बुलाया विशेष सत्र, जानें मोदी सरकार की योजना
- NEW UNIFORMS FOR PARLIAMENT EMPLOYEES: देखें नई संसद में कर्मचारियों का नया अवतार
- ADITYA L1 MISSION: आदित्य एल1 ने सूरज की ओर बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम, ISRO ने दी सूचना
7 thoughts on “अयोध्या से रामेश्वरम तक श्रीराम स्तंभ, राम वन गमन पथ पर स्थापित होंगे कुल 290 स्तंभ”