What Is Saree Cancer: क्या है साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर? देश में कैसे बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा

क्या है साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर? देश में कैसे बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा

What is Saree Cancer, What is Kangri Cancer, Kya Hai Testicular cancer, Kya Hai Saree Cancer, Cancer From Saree, Causes of Saree Cancer, Saree Cancer Treatment, Squamous Cell carcinoma, Saree Cancer

What is Saree Cancer: क्या है साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर? देश में कैसे बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा

Saree Cancer: साड़ी कैंसर के मामले सिर्फ भारत में ही देखने को मिलते हैं, क्योंकि भारत में ही महिलाएं साड़ी सबसे अधिक पहनती हैं. महिलाओं में यह कैंसर होने का कारण क्या है जानें ..

साड़ी भारत के सबसे खूबसूरत और प्रमुख परिधानों में से एक है, जिसे अब विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साड़ी पहनने से आप कैंसर की चपेट में आ सकते हैं? जी हां, सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि और भी कई तरह के कपड़े हैं जिन्हें गलत तरीके से पहनने पर कैंसर हो सकता है, मेडिकल भाषा में इसे स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Squamous Cell carcinoma) कहा जाता है। लेकिन साड़ी कैंसर के ये मामले सिर्फ भारत में ही देखने को मिलते हैं, क्योंकि भारत में महिलाएं सबसे ज्यादा साड़ी पहनती हैं। जानिए भारतीय महिलाओं में साड़ी कैंसर का क्या कारण है?

What is Saree Cancer: क्या है साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर? देश में कैसे बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा
Kya Hai Saree Cancer

केवल भारत में ही पाया जाता है साड़ी कैंसर (Causes of Saree Cancer)

दरअसल, भारत के कई हिस्सों में महिलाएं साल के 12 महीने और हफ्ते के सातों दिन साड़ी पहनती हैं। साड़ी पहनने के लिए महिलाएं सूती पेटीकोट को सूती धागे से कमर पर कसकर बांधती हैं। दिल्ली के पीएसआरआई अस्पताल के कैंसर सर्जन डॉ. विवेक गुप्ता का कहना है कि अगर कोई महिला एक ही कपड़ा लंबे समय तक पहनती है तो वह कमर पर रगड़ने लगती है, जिससे वहां की त्वचा छिलने लगती है और काली पड़ने लगती है।

ऐसे में बार-बार छीलने और मरम्मत के इस चक्र में कैंसर विकसित होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा इस कैंसर के कारणों में पहनावे से ज्यादा साफ-सफाई जिम्मेदार है। इसके अलावा जिन इलाकों में गर्मी और नमी ज्यादा होती है, वहां इस कैंसर के होने का खतरा ज्यादा होता है। आपको बता दें कि बिहार और झारखंड से अभी भी इसके मामले सामने आ रहे हैं.

क्या है AUTISM? जानें बच्चों में होने वाली गंभीर बीमारी के कारण, लक्षण और इलाज के बारे में

रिसर्च में यह बात सामने आई (Cancer From Saree)

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिलाओं में पाए जाने वाले कुल कैंसर में से 1 प्रतिशत मामले साड़ी कैंसर के ही हैं. इसपर मुंबई के आर एन कूपर हॉस्पिटल में रिसर्च भी की गई है. साड़ी के साथ ही इस रिसर्च में धोती को भी शामिल किया था. और बॉम्बे अस्पताल के डॉक्टरों ने इस कैंसर को साड़ी कैंसर का नाम तब दिया था, जब वहां इसका केस आया, जिसमें एक 68 साल की महिला में यह कैंसर पाया गया था. और वो बुजुर्ग महिला 13 साल की उम्र से ही साड़ी पहन रही थी.

What is Saree Cancer: क्या है साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर? देश में कैसे बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा
What is Kangri Cancer

कांगड़ी कैंसर (What is Kangri Cancer)

ऐसा ही एक कैंसर (Kangri Cancer) कश्मीर में पाया जाता है और यह एक त्वचा कैंसर भी है और इसका मुख्य कारण यह है कि सर्दियों के दिनों में वहां के पुरुष और महिलाएं अपने कपड़ों के अंदर मिट्टी के बर्तन में आग जलाकर बैठते हैं। जिससे उन्हें गर्मी मिलती है, लेकिन पेट और जांघों को लगातार मिलने वाली गर्मी इस कैंसर का कारण बनती है।

क्या है LEG ATTACK? लेग अटैक के लक्षण और बचाव के उपाय

टेस्टिकुलर कैंसर (Kya Hai Testicular cancer)

इसके अलावा टाइट और फिट जींस को पुरुषों में कैंसर के लिए जिम्मेदार माना जाता है। दरअसल, घंटों तक टाइट कपड़े पहनने से शरीर को नुकसान होता है। इससे पुरुषों में पीठ के निचले हिस्से का तापमान बढ़ जाता है, जिससे शुक्राणुओं की संख्या भी कम हो सकती है और (Testicular cancer) टेस्टिकुलर कैंसर यानी डिम्बग्रंथि कैंसर भी हो सकता है। हालाँकि, इस शोध के ठोस नतीजे अभी आने बाकी हैं।

What is Saree Cancer: क्या है साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर? देश में कैसे बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा
Testicular cancer

किस प्रकार के कपड़ों को टाइट माना जाता है? (Saree Cancer Treatment)

  • अगर कपड़े से त्वचा पर निशान पड़ रहे हैं तो वह कपड़ा पहनना बंद कर दें
  • अगर आपकी त्वचा जकड़न के कारण लाल हो रही है तो इसे न पहनें।
  • सांस लेने में दिक्कत होने लगी
  • अगर आपकी त्वचा रगड़ने लगे तो ऐसे कपड़े पहनने से बचें।
कोलन कैंसर के कारण, लक्षण और इलाज
What is Saree Cancer: क्या है साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर? देश में कैसे बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा
Saree Cancer Treatment

ये सावधानियां बरतें

अगर आप टाइट कपड़े पहन रही हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, ऐसे में अगर इनरवियर जैसे ब्रा, अंडरवियर बहुत टाइट हैं तो इस पर जरूर ध्यान दें। इसके अलावा जिम के लिए पहने जाने वाले टाइट कपड़े भी परेशानी का कारण बन सकते हैं, हालांकि ऐसे कपड़े सीमित समय के लिए पहने जाते हैं इसलिए कम परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें:

88 / 100

2 thoughts on “क्या है साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर? देश में कैसे बढ़ रहा है इस कैंसर का खतरा”

Leave a Comment