Indian politics news in Hindi today / CBI raid / What is passport scam CBI raids / What is passport scam CBI raids West Bengal and Sikkim / Passport Scam / Passport Ghotala / What is Passport Scam / What is Passport Ghotala / CBI news / Unreported breaking news stories
Table of Contents
What is passport scam CBI raids: पासपोर्ट घौटाला क्या है, CBI ने 50 जगह की छापेमारी, 16 अधिकारियों और 24 लोगों पर FIR दर्ज
What is passport scam CBI raids West Bengal and Sikkim: CBI टीम ने बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो घर पर बैठे बांग्लादेशी, नेपाली, श्रीलंकाई लोगों को भारत का असली नागरिक बना रहा था.
देश में घर बैठे हुए बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान, श्रीलंका और यहां तक पाकिस्तान से भी आने वाले लोगों को भारत का ‘असली नागरिक’ बना रहा है. यह नागरिकता इन फर्जी राष्ट्रीयता वाले लोगों को असली पासपोर्ट देकर दिला रहे है. CBI ने बड़े पैमाने पर चल रहे इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में फर्जी पासपोर्ट रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लिया है, और इसके साथ ही 24 के खिलाफ FIR दर्ज की है.
इन लोगों में सरकारी अफसरों से लेकर प्राइवेट दलाल तक मिले हुए हैं. इस मामले में सीबीआई ने शुक्रवार शाम को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लगभग 50 जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जो आज (शनिवार) को भी चल रहा है. इस सर्च ऑपरेशन में कई और नाम सामने आ सकते है, जिनमें बड़े सफेदपोश लोगों के भी नाम शामिल हो सकते हैं
क्या है पासपोर्ट घोटाला (What is Passport Ghotala)
पासपोर्ट घोटाले को अंजाम देने के लिए एक नेटवर्क पुरे देश में चल रहा है, जिसमें दूसरे देश के नागरिकों को फर्जी दस्तावेजों के द्वारा भारत का असली पासपोर्ट (नागरिकता) दिला रहे है. इससे नेपाल, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से लेकर म्यांमार से आने वाले रोहिंग्या लोगों तक बड़ी आसानी से भारत के असली नागरिक बनाये जा रहे हैं. यह पासपोर्ट पूर्णरूप से असली होता है अथवा किसी भी प्रकार की जांच में इसका पूरा रिकॉर्ड पासपोर्ट ऑफिसों में मौजूद होगा. जिसकारण इन पासपोर्ट धारण करने वाले लोगों को घुसपैठिया घोषित करना नामुमकिन हो सकता है.
CBI इस रैकेट तक कैसे पहुंची
CBI ने शुक्रवार (13 अक्टूबर) को पोर्ट हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एक डॉक्टर को 54,000 रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए मौके पर दबोचा गया था. इस डॉक्टर के ओडिशा में पारादीप, कटक और बालासोर में भूमि हैं. इन सभी जगह जाँच करने पर 17 लाख रुपये नकद व 20,558 अमेरिकी डॉलर मिले थे. और इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा ओडिशा और तेलंगाना के हैदराबाद में खरीदी गई करोड़ों रुपये की संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले थे. डॉक्टर से पूछ-ताछ के दौरान CBI को नकली पासपोर्ट देने वाले रैकेट के बारे में लीड मिली थी.
सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेंटर पर छापेमारी (Raid on Siliguri Passport Center)
CBI ने सिलीगुड़ी पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (PSLK) पर छापेमारी. जानकारी के अनुसार, इस छापेमारी में केंद्र के वरिष्ठ अधीक्षक और एक दलाल को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद ही CBI ने कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी और कई अन्य स्थानों लगभग 50 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है.
16 ऑफिसर्स के खिलाफ FIR दर्ज
मिली सुचना के अनुसार, CBI ने 24 जनों के खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें 16 ऑफिसर्स शामिल हैं. ये ऑफिसर फर्जी दस्तावेजों की जांच करे बगैर ही अयोग्य लोगों से रिश्वत लेकर उनके नाम के असली पासपोर्ट बना रहे थे.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Indian politics news in Hindi today / CBI raid / What is passport scam CBI raids / What is passport scam CBI raids West Bengal and Sikkim / Passport Scam / Passport Ghotala / What is Passport Scam / What is Passport Ghotala / CBI news / Unreported breaking news stories