Truck-mini bus road accident in Sambhaji Nagar / Truck-mini bus road accident in Maharashtra / Truck-mini bus road accident / Samruddhi expressway / Maharashtra / Chhatrapati Sambhajinagar / mini-bus accident
Table of Contents
Truck-mini bus road accident in Sambhaji Nagar: संभाजी नगर में भयानक सड़क हादसा, ट्रक-मिनी बस दुर्घटना में 12 की मौत 17 घायल
Truck-Mini bus accident: छत्रपति संभाजी नगर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में घायलों के परिवारों को केंद्र सरकार ने 50,000 रुपये के मुआवजे देने का ऐलान किया है.
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. वैजापुर टोल पोस्ट के पास ट्रक और मिनी बस की हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई, और वहीं 17 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 17 घायलों का संभाजी नगर हॉस्पिटल में इलाज हो रहा है, वहीं 6 घायलों को इलाज के लिए वैजापुर के ग्रामीण हॉस्पिटल में भेजा गया है.
वैजापुर पुलिस इंस्पेक्टर श्यामसुंदर कवथड़े का कहना है कि कुल 23 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने कहा कि समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह यह हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कंटेरन ने एक मिनी बस से टकरा गई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है. प्राइवेट बस में लगभग 35 लोग यात्रा कर रहे थे.
PM ने किया मदद का ऐलान
हादसे पर PM नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ‘छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुखी हूं. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपना परिवार वालों को खोया है. मैं घायलों के जल्द-जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. प्रधानमंत्री राहत कोष (PMNRF) से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जायेगी.’
कब हुई दुर्घटना?
स्थानीय लोगों ने कहा है कि वैजापुर इलाके में यह दुर्घटना लगभग 12.30 बजे हुई. मृतकों में 5 पुरुष, 6 महिलाएं तथा एक नाबालिग लड़की है. अधिकारियों का कहना हैं कि 23 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज हो रहा है.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Truck-mini bus road accident in Sambhaji Nagar / Truck-mini bus road accident in Maharashtra, Truck-mini bus road accident / Samruddhi expressway / Maharashtra / Chhatrapati Sambhajinagar / mini-bus accident