RahulGandhi - NewsChunks.in

BJP India tweeted on Rahul Gandhi: भाजपा इंडिया ने राहुल गांधी पर किया ट्वीट और कहा ये जानिए क्या कहा ?

rahul gandhi tweet

BJP India tweeted on Rahul Gandhi भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपना निशाना साधा है और भाजपा इंडिया ने एक ट्वीट में लिखा कि 

“पप्पू-पप्पू बोले मुझको सभी,
चुनाव हार जाऊं तो भागूं इटली। 
गद्दारों के साथ जाके हाथ मिलाऊं,
विदेश जाके देश को मैं नीचा दिखाऊं, मेरी मर्जी”
भाजपा इंडिया का कहना है कि राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद विदेश भाग जाते हैं और विदेश में जाकर भारत को नीचा दिखाने के काम करते हैं और भाजपा का ये भी मानना है कि राहुल गांधी एक अयोग्य नेता हैं जो भारत के विकास में बाधा डालते हैं।