Slogans of Jai Shri Ram raised in front of Pakistani players / Slogans of Jai Shri Ram raised in front of Pakistani teams / Udhayanidhi Stalin / Udhayanidhi Stalin News / Mohammad Rizwan / PAK vs INDIA / ICC Cricket World Cup 2023 / Slogans of Jai Shri Ram / World Cup 2023
Table of Contents
Slogans of Jai Shri Ram raised in front of Pakistani players: पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे तो भड़के उदयनिधि
World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए. जो वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.
विश्व कप के महामुकाबले में भारत ने शनिवार को पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में फैंस की भारी मात्रा भीड़ उमड़ी. अब इस मैच का एक वीडियो साँझा करते हुए तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने नाराजगी व्यक्त की है. वीडियो में भारतीय टीम के फैंस ‘जय श्री राम’ के नारे (Slogans of Jai Shri Ram) लगा रहे हैं. इसी को लेकर उदयनिधि स्टालिन भड़के हुए है.
उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को सोशल मीडिया (X) पर वीडियो साँझा किया. इस वीडियो में देखा गया कि मोहम्मद रिजवान आउट होकर पवैलियन की ओर जा रहे है. उसी दौरान भारतीय टीम के फैंस जय श्रीराम के नारे लगाते हैं. उदयनिधि स्टालिन ने लिखा कि भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य के लिए मशहूर है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किया गया व्यवहार अस्वीकार्य और एक निम्न स्तर का प्रदर्शन है. खेलों को देशों के बीच एकजुट करने वाली ताकत होनी चाहिए, जिससे सच्चे भाईचारे को बढ़ावा मिले. घृणा फैलाने के लिए इसका एक उपकरण के रूप में उपयोग करना निन्दा का विषय है.
पहले भी विवादों में रहे हैं उदयनिधि
उदयनिधि के इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया तो वहीं, कुछ लोग उनकी बातों का समर्थन करते दिखें. जानकारी के लिए बता दें कि उदयनिधि अपने बयानों और पोस्ट को लेकर विवादों में रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी बताकर विवाद खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि इस बीमारी को खत्म करना आवश्यक है. जिसके बाद देशभर में उनके खिलाफ आक्रोश देखा गया था. इससे पहले भी उन्होंने कई बार हिंदू धर्म को निशाना बनाया है.
इस मैच में भारत की जीता
मैच की पहली पारी में पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में ऑल आउट हो गई थी. बाबर की टीम ने इंडिया को 191 रन का लक्ष्य दिया था. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर, मोहम्मद रिजवान और इमाम-उल-हक के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज़ 20 से ज्यादा रन नहीं बना पाया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर 86 रन बनाये. रोहित ने 6 चौके और 6 छक्के लगाये. वर्ल्ड कप 2023 में ये इंडिया की निरन्तर तीसरी जीत है. इसके बाद अब भारत का अगला मैच 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के साथ होगा.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Slogans of Jai Shri Ram raised in front of Pakistani players / Slogans of Jai Shri Ram raised in front of Pakistani teams / Udhayanidhi Stalin / Udhayanidhi Stalin News / Mohammad Rizwan / PAK vs INDIA / ICC Cricket World Cup 2023 / Slogans of Jai ShriRam / World Cup 2023
5 thoughts on “पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे तो भड़के उदयनिधि”