Rahul Gandhi accused Gautam Adani / Telangana Assembly Elections 2023 / Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi / Congress poll campaign / Congress Vijayabheri yatra / BRS vs Congress / Gautam Adani / Adani / The Financial Times / Hindenburg Research / Rahul Gandhi raised questions on Gautam Adani / Rahul gandhi vs Adani
Table of Contents
Rahul Gandhi accused Gautam Adani: ‘बिजली का बटन ऑन करते ही अडानी की जेब में जाता है पैसा’, राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर फिर कसा तंज
Rahul Gandhi raised questions on Gautam Adani: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अरबपति गौतम अडानी पर फिर सवाल उठाए हैं. उन्होंने उन पर कोयला आयात के ओवर इनवॉयसिंग का इल्जाम लगाया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को अडानी के साथ संबंधों को लेकर एक बार फिर से घेरा है. उन्होंने अरबपति अडानी को लेकर सवाल उठाए और बोले कि वो कोयला आयात पर ‘ओवर-बिलिंग’ करते हैं. राहुल ने इल्जाम लगाया है कि उन्होंने जनता के 12,000 करोड़ रु. हड़प किये हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर PM मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाये है. द फाइनेंशियल टाइम्स (The Financial Times) की एक खबर का हवाला देते हुए राहुल ने दावा किया कि गौतम अडानी इंडोनेशिया से कोयला खरीदता है और जब कोयला भारत पहुँचता है, तब तक उसकी कीमत दो गुना हो जाती है.
‘गरीबों की जेब से पैसा लेते हैं अडानी’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि, ‘बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं और अडानी समूह गरीब लोगों से पैसा लेता हैं. अडानी समूह इंडोनेशिया से कोयला खरीदता हैं, और जब तक कोयला भारत पहुँचता है, तब तक इसकी कीमत दो गुना हो जाती है. हमारी बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं. वह गरीब जनता से पैसा लेते हैं. यह तो सीधी चोरी है. यह कहानी किसी भी सरकार गिरा सकती हैं. ‘
‘अडानी ने लूटें बत्तीस हजार करोड़’
कांग्रेस नेता राहुल ने कहा, ‘पहले हमने बीस हजार करोड़ की बात की थी और सवाल पूछा था कि ये पैसा किसका है और ये आया कहां से है. तब पता चलता है कि बीस हजार करोड़ का आंकड़ा गलत था उसमें बारह हजार करोड़ और जुड़ गए हैं और कुल आंकड़ा बत्तीस हजार करोड़ हो गया है. अडानी इंडोनेशिया में कोयला खरीदते हैं और जब तक वह यहाँ पहुंचता है उसकी कीमत दो गुना हो जाती है. ऐसे करीब बारह हजार करोड़ रुपए अडानी ने भारत के लोगों की जेब से निकाले है.’
प्रधानमंत्री अगर शरद पवार होते’
कांग्रेस नेता राहुल, गौतम अडानी और शरद पवार की मुलाकात पर उठे सवालों को लेकर बोले कि, ‘मैंने शरद पवार से यह सवाल नहीं पूछा क्यूंकि वो प्रधानमंत्री नहीं हैं. अडानी को शरद पवार नहीं बचा रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी बचा रहे हैं इसी लिए मैंने उनसे ये सवाल पूछा. अगर शरद पवार प्रधानमंत्री होते और गौतम अडानी को बचाते, तो फिर मैं ये सवाल शरद पवार से पूछ रहा होता.’
अडानी समूह पर हमलावर है कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इल्जामों पर फिलहाल अडानी ग्रुप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अडानी ग्रुप के खिलाफ अनियमितताओं और स्टॉक मूल्य में हेरफेर का इल्जाम लगाया था. इन इल्जामों के बाद गौतम अडानी के शेयरों के भाव बुरी तरह गिर गये थे.
कांग्रेस दल इस कारोबारी समूह पर निरंतर हमलावर है और इल्जामों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रही है. अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में लगाए गए सभी इल्जामों से इनकार क्र दिया है. उसका कहा है कि उसकी तरफ से कुछ गलत नहीं किया गया है.
- पीएम मोदी को इजराइल में, मणिपुर से ज्यादा दिलचस्पी, राहुल गांधी का बीजेपी पर हमला
- जेलों में कैद पति पत्नी का मिलन कराएगी दिल्ली सरकार, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
- क्यों नहीं मिला अग्निवीर अमृतपाल सिंह को शहीदों जैसा सम्मान, इंडियन आर्मी ने बताया कारण
- पीएम मोदी ने कहा, भारत ओलंपिक 2036 की मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
- पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सामने लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे तो भड़के उदयनिधि
Rahul Gandhi accused Gautam Adani / Telangana Assembly Elections 2023 / Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi / Congress poll campaign / Congress Vijayabheri yatra / BRS vs Congress / Gautam Adani / Adani / The Financial Times / Hindenburg Research / Rahul Gandhi raised questions on Gautam Adani / Congress vs Adani
1 thought on “‘बिजली का बटन ऑन करते ही अडानी की जेब में जाता है पैसा’, राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर फिर कसा तंज”