Punjab Police Arrest Lashkar Terrorist: एक बड़ी साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को पकड़ा

एक बड़ी साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को पकड़ा

Indian politics news in Hindi today / Punjab police / Terrorist Attack / Punjab News / Punjab Police News / Lashkar Terrorist Arrest Punjab Police / Punjab Police arrest Lashkar terrorist / Punjab Police arrested Lashkar terrorists / support of the central agency / Unreported breaking news stories

Punjab Police arrest Lashkar terrorist: एक बड़ी साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को पकड़ा

Lashkar Terrorist Arrest Punjab Police: पंजाब पुलिस ने बड़े धमाकों की प्लानिंग कर रहे दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. अमृतसर से लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को हिरासत में लिया है जो देश को नुक्सान पहुचाने की साजिश कर रहे थे.

सुरक्षा के लिहाज से सीमावर्ती प्रदेश पंजाब ज्यादा ही संवेदनशील एरिया है. त्योहारों के समय पंजाब को दहलाने की साजिश कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक ऑपरेशन के द्वारा गिरफ्तार किया है.

उनके पास से कुछ हथियार भी मिले हैं. दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं. जांच में पता चला है कि दोनों आतंकी संगठन से भी जुड़े थे और इसके लिए ट्रेनिंग भी ली थी. बताया गया है कि जांच टीम इनसे मिले सुराग से और तार जोड़ने के प्रयास कर रही है. दोनों ने बड़े धमाके की साजिश की बात कबूल की है. अभी दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ी पूछ-ताछ की जा रही है.

Punjab Police arrest Lashkar terrorist: एक बड़ी साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को पकड़ा

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक ऑपरेशन में दोनों आतंकियों को पकड़ा है. दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मिडिया (X) कर जानकारी साँझा की है. आतंकियों के पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और चार बैटरी हासिल हुए है. इस समय, दोनों से पुलिस और जांच एजेंसियां पूछ-ताछ कर रही हैं. अब देश में वर्ल्ड कप भी हो रहा है और इस लिए भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.

दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर हैं निवासी

गौरव यादव ने बोला कि केंद्रीय एजेंसी के साथ एक खुफिया ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा की साजिश का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों जम्मू-कश्मीर के निवासी हैं. दोनों के लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य होने और ट्रेनिंग लेने के साक्ष्य मिले हैं. डीजीपी ने कहा कि आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट हैंडल रहा था. उन्होंने इस गिरफ्तारी को ‘पंजाब में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे आतंकी मॉड्यूल के लिए एक बड़ा झटका’ बताया है.

Punjab Police arrest Lashkar terrorist: एक बड़ी साजिश हुई नाकाम, पंजाब पुलिस ने लश्कर के आतंकियों को पकड़ा

आतंकियों से मिले कई हथियार

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. दोनों के पास से दो आईईडी, दो हैंड ग्रेनेड, दो मैगजीन के साथ एक पिस्तौल, 24 कारतूस, एक टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और चार बैटरी पाई गई हैं. गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर ने केंद्रीय एजेंसी के साथ एक खुफिया ऑपरेशन में एक लश्कर की साजिश को नाकाम किया है. जांच टीम इनसे मिले साक्ष्यों के जरिए आगे की कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें:

Indian politics news in Hindi today / Punjab police / Terrorist Attack / Punjab News / Punjab Police News / Lashkar Terrorist Arrest Punjab Police / Punjab Police arrest Lashkar terrorist / Punjab Police arrested Lashkar terrorists / support of the central agency / Unreported breaking news stories
86 / 100

Leave a Comment