विपक्ष गठबंधन INDIA ने गूगल-फेसबुक को लिखा पत्र, ‘ना हो चुनाव में भेदभाव’

Opposition alliance INDIA wrote letter to Google-Facebook / 2024 Lok Sabha / Lok Sabha Election 2023 / Opposition alliance / INDIA Alliance / INDIA Alliance letter to Meta / INDIA Alliance Letter to Goggle / Mark Zuckerberg / Google CEO / Sundar Pichai / India Bloc Letter to Facebook-Goggle / A letter by INDIA parties to Facebook's Mr. Mark Zuckerberg

Opposition alliance INDIA wrote letter to Google-Facebook: विपक्ष गठबंधन INDIA ने गूगल-फेसबुक को लिखा पत्र, ‘ना हो चुनाव में भेदभाव’

India Bloc Letter to Facebook-Goggle: विपक्षी दलों के गठबंधन ने अपने पत्र में फेसबुक, यूट्यूब (Facebook, Youtube) जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लगाया हैं नफरत फैलाने का भी आरोप.

Lok Sabha Elections 2023: विपक्ष दलों के गठबंधन INDIA को लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया का भय सताने लगा है. कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल 28 राजनीतिक दलों ने फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग और गूगल के CEO सुंदर पिचाई को पत्र (Letter) लिखा है. इस पत्र में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर विपक्षी दलों की आवाज दबाने का इल्ज़ाम लगाया है. साथ ही उन्हें भारत में आपसी नफरत बढ़ाने और सांप्रदायिक बैर को बढ़ावा देने का भी उत्तरदायी ठहराया है. विपक्षी गठबंधन ने दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कठोर शब्दों में चेतावनी दी है कि आगामी लोकसभा चुनाव के समय किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिये.

Opposition alliance INDIA wrote letter to Google-Facebook: विपक्ष गठबंधन INDIA ने गूगल-फेसबुक को लिखा पत्र, 'ना हो चुनाव में भेदभाव'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, भारतीय जनता पार्टी के सहभागी

भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के खिलाफ बने विपक्ष गठबंधन ने पत्र में गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सत्ताधारी बीजेपी के दबाव में काम करने का इल्ज़ाम लगाया है. और साथ ही कहा है कि इस दबाव में ये प्लेटफार्म भगवा दल के सांप्रदायिक बैर बढ़ाने के अभियान में सहभागी बने हुए हैं और विरोधी नेताओं की आवाज दबा रहे हैं.

विरोधी दलों ने इसके लिए अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला भी दिया है. उन्होंने लिखा, वॉशिंगटन पोस्ट अखबार के सत्ताधारी बीजेपी के सांप्रदायिक घृणा फैलाने के अभियान में फेसबुक और व्हाट्सएप की भूमिका को लेकर किए गए खुलासे से अवगत होंगे. अखबार ने विस्तार से बताया है कि किस तरह बीजेपी सदस्य और उनके समर्थक व्हाट्सएप ग्रुप्स का प्रयोग करके घृणित, विभाजन करने वाला और सांप्रदायिक घृणा फैलाने वाला प्रचार कर रहे हैं.

गूगल और फेसबुक के पक्षपात करने के हैं प्रमाण

A letter by INDIA parties to @Facebook’s Mr. Mark Zuckerberg: पत्र में विपक्षी गठबंधन ने वॉशिंगटन पोस्ट की एक और रिपोर्ट का भी हवाला दिया है, जिसमें फेसबुक और गूगल द्वारा सरकार के समर्थन में पक्षपात करने के प्रमाण दिए गए हैं. विरोधी गठबंधन ने जुकरबर्ग को चेतावनी देते हुए लिखा, वॉशिंगटन पोस्ट की इन विस्तृत जांचों से यह पूरी तरह साफ़ है कि मेटा भारत में सामाजिक बैर को बढ़ावा देने और सांप्रदायिक घृणा भड़काने का अपराधी है. इसके अलावा, हमारे पास उपस्थित डेटा यह भी दिखा रहा है कि मेटा के प्लेटफार्म्स पर सत्ताधारी दल के कंटेंट को प्रथमता दी जाती है, जबकि विरोधी नेताओं के कंटेंट को एल्गोरिथम मॉडरेशन आदि को झेलना पड़ता है.

Opposition alliance INDIA wrote letter to Google-Facebook: विपक्ष गठबंधन INDIA ने गूगल-फेसबुक को लिखा पत्र, 'ना हो चुनाव में भेदभाव'

प्लेटफॉर्म्स पर लगाये घृणा फैलाने के इल्जाम

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गूगल-मेटा को लिखा गया पत्र एक्स (X) पर शेयर किया है. इस पत्र में कहा गया है कि विदेशी कंपनी का ऐसे पक्षपातपूर्ण कामकाज स्पष्ट रूप से भारतीय लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने जैसा काम है. विपक्ष गठबंधन ने गूगल, यूट्यूब पत्र में भी ऐसे ही आरोप लगाए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने ‘भारत को भड़काने के लिए हिंदू राष्ट्रवादियों के विशाल डिजिटल अभियान की पड़ताल’ नाम की रिपोर्ट पब्लिश की थी.

Opposition alliance INDIA wrote letter to Google-Facebook: विपक्ष गठबंधन INDIA ने गूगल-फेसबुक को लिखा पत्र, 'ना हो चुनाव में भेदभाव'

इसमें भाजपा की सफलता में सोशल मीडिया प्लेटफार्मो का हाथ होने का लेखा-जोखा दिया गया था. साथ ही अखबार ने 8 अक्टूबर को भी एक रिपोर्ट प्रकाशित की है, जिसे ‘भारत के लोकतंत्र को खतरे में डालता तकनीक और घृणा का जहरीला मिश्रण’ हैडिंग से पेश किया गया था. इनमें अमेरिका स्थित सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर घृणा फैलाने के इल्जाम लगाए गए थे.

यह भी पढ़ें:

Opposition alliance INDIA wrote letter to Google-Facebook / 2024 Lok Sabha / Lok Sabha Election 2023 / Opposition alliance / INDIA Alliance / INDIA Alliance letter to Meta / INDIA Alliance Letter to Goggle / Mark Zuckerberg / Google CEO / Sundar Pichai / India Bloc Letter to Facebook-Goggle / A letter by INDIA parties to Facebook's Mr. Mark Zuckerberg
84 / 100

Leave a Comment

Exit mobile version