Unreported breaking news stories / Nushrratt Bharuccha / Nushrratt Bharuccha News / Nushrratt Bharuccha Stuck In Israel / Nushrratt Bharuccha returned from Israel / Nushratt Bharuccha returned to the country from Israel
Table of Contents
Nushratt Bharuccha returned to the country from Israel: इजरायल से देश वापस लौटीं Nushrratt Bharuccha, एयरपोर्ट पर इस हालत में दिखी
Actress Nushrratt Bharuccha: इजरायल में फंस गई थीं नुसरत भरूचा, लेकिन अब वो सही सलामत वापस लौट आई हैं और एयरपोर्ट पर उन्हें देखा गया है. इस दौरान एक्ट्रेस के चेहरे पर डर साफ देखा गया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) इजराइल (Israel) में चल रही लड़ाई (युद्ध) के बीच फंस गई थीं. उनकी टीम ने कहा था कि नुसरत से पहले कोई भी संपर्क नहीं हो पा रहा था लेकिन बाद में टीम ने बोला कि नुसरत सलामत हैं. और अब नुसरत वापस लौट आई हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया, उनके चेहरे पर डर और परेशानी देखी गई. नुसरत भावुक भी दिखी.
सुचना मिली थी कि नुसरत को भारतीय दूतावास की सहायता से सुरक्षित भारत लाया जा रहा है. वो भी उन इजराइल में मौजूद 18 हजार भारतीय में से एक थीं. अब उनके सही सलामत वापस लौटने से उनके परिवार और फैंस ने राहत भरी सांस ली है. नुसरत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो एयरपोर्ट पर नजर आईं. मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया था. लेकिन नुसरत के बॉडीगार्ड उन्हें सबसे बचाते हुए निकाल ले गए.
नुसरत की टीम ने उनके इजरायल में फंसे होने की news को कंफर्म किया था. टीम का कहना था कि नुसरत वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गई थीं. टीम ने कहा था कि वो किसी बेसमेंट में थी और वो एकदम ठीक हैं.
यह भी पढ़ें: (Unreported breaking news stories / Nushrratt Bharuccha / Nushrratt Bharuccha News / Nushrratt Bharuccha Stuck In Israel / Nushrratt Bharuccha returned from Israel / Nushratt Bharuccha returned to the country from Israel)
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड