Indian politics news in Hindi today / Indian Government's Operation Ajay / Israel-Hamas / Israel / Hamas / Operation Ajay / Indian Government Operation Ajay / Indian Government / India Operation Ajay / Under Operation Ajay / Unreported breaking news stories
Table of Contents
Indian Government’s Operation Ajay: इजरायल में फंसे 212 भारतीय लौटे, ‘ऑपरेशन अजय’ की पहली फ्लाइट पहुंची दिल्ली
Israel-Hamas: इजरायल और हमास युद्ध में फंसे सभी भारतीयों को ‘ऑपरेशन अजय’ अंतर्गत देश वापस लाया जा रहा है. पहली ही फ्लाइट आ चुकी हैं.
इजरायल से भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार का ऑपरेशन अजय शुरू हो चुका है. इस ऑपरेशन के अंतर्गत 212 भारतीयों को लेकर इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट (Ben Gurion Airport) से पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंच गयी है. एयर इंडिया की फ्लाइट 1140 दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (I.G.I. Airport) पर आज सुबह 05:54 पर पहुँची. सभी यात्रियों को सुरक्षित अपने देश लाया गया है. एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने यात्रियों का स्वागत किया और उनका हाल-चाल की जानकारी ली.
Under Operation Ajay: विदेश मंत्रालय ने बोला कि हमारी प्राथमिकता इजरायल में फंसे सारे भारतीयों को सकुशल स्वदेश लाने की है. जो लोग देश लौटना चाहते हैं. जैसे-जैसे भारतीय लोगों का लौटने का आग्रह मिलता रहेगा उसी हिसाब से फ्लाइट (अनुसूची) शेड्यूल कर देंगे. मंत्रालय का कहना कि भारतीयों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ आरंभ किया गया है.
इजरायल में कितने भारतीय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बोला कि अभी एयर इंडिया का विमान 212 भारतीयों के पहले समूह को लेकर दिल्ली आया है. हम स्थिति पर नजदीकी से नजर रखे हुए हैं.’ उन्होंने कहा कि करीब 18,000 भारतीय इस समय में इजराइल में हैं, जबकि लगभग बारह लोग वेस्ट बैंक में तथा तीन-चार लोग गाजा में हैं.
हमास के हमलों में केरल के देखभालकर्ता के घायल होने की खबरों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम उस मामले से जानकार हैं. वह व्यक्ति अस्पताल में दाखिल है और वो स्वास्थ्य हो रहा है.’ बागची ने कहा कि भारतीयों को वापस लाने के लिए और अधिक चार्टर्ड फ्लाइट्स की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह घर लौटने की इच्छा करने वाले लोगों पर निर्भर करेगा. जो लोग लौट रहे हैं उनसे कोई किराया नहीं लिया जायेगा और सरकार उनकी वापसी का खर्च उठाएगी.
सैन्य अधिकारियों का कहना कि भारतीय वायुसेना ने इजराइल से भारतीयों को वापस लाने के लिए किसी भी संभावित कदम के ख़ातिर अपने परिवहन विमान को तैयार रखा है. तेल अवीव से ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत संचालित होने वाली विशेष उड़ान में चढ़ने के लिए एयरपोर्ट पर छात्रों सहित भारतीयों की लंबी लाइन दिखी. इजराइल में एक छात्र शुभम कुमार बोला, ‘हम देश के आभारी हैं. ज्यादातर छात्र थोड़ा घबरा गए. अचानक हमने भारतीय दूतावास के माध्यम से हर भारतीय नागरिक के लिए कुछ अधिसूचना और लिंक देखे, उसे हमारा मनोबल बढ़ा. लगा जैसे भारतीय दूतावास हमसे जुड़ा हुआ है और हमारे साथ है, जो हमारे लिए एक तरह की राहत थी. फिर हमें सारी व्यवस्थाएं मिल गईं.’
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Indian politics news in Hindi today / Indian Government's Operation Ajay / Israel-Hamas / Israel / Hamas / Operation Ajay / Indian Government Operation Ajay / Indian Government / India Operation Ajay / Under Operation Ajay / Unreported breaking news stories