Germany On CM Arvind Kejriwal Arrest: जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ऐसा क्या कहा, जो भड़क गई सरकार

जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ऐसा क्या कहा, जो भड़क गई सरकार

Germany on CM Arvind Kejriwal arrest, Germany on Arvind Kejriwal arrested, Germany say on Kejriwal arrest, Germany statement on Arvind Kejriwal arrest, Arvind Kejriwal, Germany, indian foreign policy, Germany statement

Germany on CM Arvind Kejriwal arrest: जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ऐसा क्या कहा, जो भड़क गई सरकार

Germany say on Kejriwal arrest: जर्मनी के इस बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है, जिसमें कड़ा विरोध जताया गया है.

दिल्ली शराब मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी की हिरासत में हैं. उनकी गिरफ्तारी को लेकर जर्मनी के विदेश मंत्रालय की ओर से टिप्पणी आई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस टिप्पणी को लेकर कड़ा विरोध जताया है. इसके अलावा जर्मन दूतावास को भी केंद्र सरकार ने तलब किया है.

Germany on CM Arvind Kejriwal arrest: जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ऐसा क्या कहा, जो भड़क गई सरकार
Arvind Kejriwal

क्या था जर्मनी का बयान? (Germany statement on Arvind Kejriwal arrest)

केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जर्मनी के विदेश विभाग के प्रवक्ता की ओर से बयान जारी किया गया. कहा गया कि ‘भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है. हमें उम्मीद है कि इस मामले में भी न्यायपालिका की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखा जाएगा। अरविंद केजरीवाल को भी निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया का पूरा अधिकार है.

Germany statement

भारत का पलटवार

जर्मनी के इस बयान के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि ‘इस मामले को लेकर नई दिल्ली स्थित जर्मन दूतावास के उप प्रमुख को तलब किया गया है और उनसे कड़ा विरोध जताया गया है. भारत ऐसे बयानों को अपनी न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप के रूप में देखता है।

Germany on CM Arvind Kejriwal arrest: जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ऐसा क्या कहा, जो भड़क गई सरकार
Germany

28 मार्च तक छः दिन की ED हिरासत

शराब नीति मामले में दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक 6 दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। गुरुवार को उनके आवास पर दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें दिल्ली शराब मामले में हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें:

84 / 100

Leave a Comment