Facebook and Instagram reportedly down today, Instagram and Facebook Down, Facebook and Instagram suddenly shut down, Meta's social media platforms down, Meta's social media platforms Instagram and Facebook down, Instagram Down, Facebook Down
Table of Contents
Facebook and Instagram reportedly down today: Facebook और Instagram अचानक बंद, जानें क्यों करोड़ों अकाउंट खुद हो रहे लॉगआउट
Facebook and Instagram suddenly shut down: फेसबुक पर यूजर्स के अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो गए हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर यूजर्स नए फीड को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं।
मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं। मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट अचानक लॉग आउट हो रहे हैं। ऐसे में भारत में 80 करोड़ यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां हम आपको बता दें कि भारत में फेसबुक के 30 करोड़ और इंस्टाग्राम के 30 करोड़ यूजर्स हैं।
लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि उनके सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम और फेसबुक काम नहीं कर रहे हैं. कुछ लोगों को लगा कि शायद इंटरनेट की समस्या के कारण ऐसा हो रहा है, लेकिन जब यही बात कई लोगों के साथ होने लगी तो लोगों को समझ आया कि इंस्टाग्राम और फेसबुक ठप हो गए हैं.
मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक के बंद होते ही भारत के साथ-साथ कई देशों से लोग इस पर अपनी राय लिख रहे हैं. कुछ लोगों ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हो गए हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि अब तक ऐसा लग रहा था कि इंटरनेट में कुछ दिक्कत है लेकिन अब उन्हें समझ आया कि ये ऐप्स काम क्यों नहीं कर रहे हैं. इस बीच, मेटा संचार प्रमुख एंडी स्टोन ने कहा कि हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.
- पेटीएम के फील्ड मैनेजर ने की आत्महत्या, नौकरी जाने के डर से था परेशान
- विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट बैंक चेयरमैन पद छोड़ा
- कौन हैं परनामी संप्रदाय, जो हिंदू और मुस्लिम दोनों में करते हैं विश्वास
- क्या है ठंड का स्टमक फ्लू से कनेक्शन? जानें स्टमक फ़्लू का कारण और बचाव के उपाय
- क्या है मंकी फीवर, जिसके कारण हुई अब तक 4 लोगों की मौत, जानें लक्ष्ण और बचाव
5 thoughts on “Facebook और Instagram अचानक बंद, जानें क्यों करोड़ों अकाउंट खुद हो रहे लॉगआउट”