Indian politics news in Hindi today / CBI raid / CBI raids the houses of TMC leaders Firhad Hakim and Madan Mitra / CBI raids the houses of TMC leaders / Firhad Hakim / Madan Mitra / TMC Leaders / TMC Leader / Unreported breaking news stories
Table of Contents
CBI raids the houses of TMC leaders Firhad Hakim and Madan Mitra: आज फिर TMC नेता फिरहाद हकीम और मदन मित्रा के घर सीबीआई की छापेमारी
CBI Raids TMC Leader: CBI ने आज पश्चिम बंगाल में TMC नेता मदन मित्रा और फिरहाद हकीम के घर के साथ कुछ अन्य ठिकानों पर की छापेमारी.
Central Bureau of Investigation (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में नागरिक निकायों की भर्तियों में कथित अनियमितताओं से जुड़ी जांच के अनुक्रम में (8 अक्टूबर) रविवार आज सुबह कोलकाता में छापेमारी हुई. CBI ने राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक मदन मित्रा के घर छापा मारा. इन नेताओं के घर पर इससे पहले भी छापेमारी हो चुकी है. सीबीआई से पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री रथिन घोष के घर के साथ कई ठिकानों पर छापा मारा था.
शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम मेयर भी हैं कोलकाता के. वह तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी संगठन में बहुत अच्छा प्रभाव रखते हैं. अधिकारियों के अनुसार, CBI अधिकारियों की एक टीम केंद्रीय बलों की एक बड़े समूह के साथ दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाके में हकीम के घर पहुंची. एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि CBI फिरहाद हकीम से पूछताछ कर रहे हैं.
दोनों नेता पहले भी हुए थे गिरफ्तार
CBI टीम ने जैसे ही छापेमारी की, हकीम के समर्थन कर्ता उनके घर के बाहर इकट्ठे हो गए और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. CBI की एक टीम ने पूर्व मंत्री और उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी से विधायक मदन मित्रा के भवानीपुर इलाके में स्थित घर भी छापेमारी की. मदन मित्रा का घर, हकीम के घर से लगभग तीन किलोमीटर दुरी पर स्थित है. इन दोनों नेताओं को नारदा स्टिंग ऑपरेशन केस में CBI ने 2021 में भी गिरफ्तार किया था.
इसे से पहले मदन मित्रा को शारदा चिट फंड घोटला केस में CBI 2014 में भी गिरफ्तार कर चुकी है. अभी बीते, गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केस की जांच के सिलसिले में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के घर के साथ कई जगहों की तलाशी ली थी. केंद्रीय जांच एजेंसियों का इल्ज़ाम है कि 2014 से 2018 के बीच राज्य के विभिन्न नागरिक निकायों ने पैसे लेकर करीब 1,500 लोगों को अवैध रूप से नियुक्ति दिलाई थी.
यह भी पढ़ें: (Indian politics news in Hindi today / CBI raid / CBI raids the houses of TMC leaders Firhad Hakim and Madan Mitra / CBI raids the houses of TMC leaders / Firhad Hakim / Madan Mitra / TMC Leaders / TMC Leader / Unreported breaking news stories)
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड