BJP MLA Ramdular Gaur: बीजेपी MLA रामदुलार गौड़, रेप केस में दोषी करार, 15 दिसंबर को सुनाई जाएगीं सजा

बीजेपी MLA रामदुलार गौड़, रेप केस में दोषी करार, 15 दिसंबर को सुनाई जाएगीं सजा

BJP MLA Ramdular Gaur arrested, BJP MLA Ramdular Gaur, Sonbhadra Rape Case, Sonbhadra Rape Case Update, Ramdular Gaur, MLA Ramdular Gaur, Ramdular Gaur arreste

BJP MLA Ramdular Gaur: बीजेपी MLA रामदुलार गौड़, रेप केस में दोषी करार, 15 दिसंबर को सुनाई जाएगीं सजा

Sonbhadra Rape Case: विधायक रामदुलार गौड़ को न्यायिक हिरासत में लेकर गुरमा स्थित जिला कारागार के लिए भेज दिया गया.

Sonbhadra Rape Case Update: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दुद्धी से BJP विधायक रामदुलार गौड़ (Ramdular Gaur) को दोषी करार दिया गया है. दोषी विधायक को रेप केस में 10 साल की सजा हो सकती है, अगर ऐसा हुआ तो विधायकी जा सकती है. कोर्ट शुक्रवार, 15 दिसंबर को दोषी पाए गए भाजपा MLA रामदुलार गौड़ को सजा सुनाएगी.

BJP MLA Ramdular Gaur: बीजेपी MLA रामदुलार गौड़, रेप केस में दोषी करार, 15 दिसंबर को सुनाई जाएगीं सजा
BJP MLA Ramdular Gaur arrested

अपर जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) की ओर से मंगलवार (12 दिसंबर) को केस की सुनवाई की गई. वकीलों की तरफ से पेश की गई दलीलों और पेश हुए साक्ष्यों को देखते हुए, विधायक को दोषी करार दे दिया गया.

MLA रामदुलार गौड़ को न्यायिक हिरासत में लेकर गुरमा स्थित जिला कारागार में भेज दिया गया.

क्या है पूरा मामला?

सोनभद्र जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव निवासी रामदुलार गौड़ के खिलाफ वर्ष 2014 में म्योरपुर थाने में पाक्सो एक्ट व 376 आईपीसी के तहत केस दर्ज कराया गया था. जिस समय यह मामला दर्ज हुआ था, उस समय गांव की प्रधान MLA की पत्नी रासपहरी थीं.

पिछले एक साल से केस की आखिरी सुनवाई को लेकर पेंच फंसा हुआ था. विधायक पक्ष की तरफ से कभी बहस न होने तो कभी रेप सर्वाइवर के बालिग होने के दावे तो कभी अदालत पर अविश्वास जताकर केस को लटकाया जाता रहा. दो बार निर्णय के लिए तिथि भी तय हुई लेकिन मौके पर मामला आगे के लिए टलता रहा. इस दौरान सुनवाई कर रहे दो जज भी बदल गए. अंत में, मंगलवार को मामले में अंतिम सुनवाई पूरी हुई.

BJP MLA Ramdular Gaur: बीजेपी MLA रामदुलार गौड़, रेप केस में दोषी करार, 15 दिसंबर को सुनाई जाएगीं सजा
Sonbhadra Rape Case

एडीजे प्रथम की अदालत ने MLA को नाबालिग से दुष्कर्म केस में दोषी करार दिया. दोषी करार दिए जाने के बाद, उन्हें न्यायिक हिरासत में ले लिया गया, और गुरमा स्थित जिला कारागार के लिए रवाना कर दिया गया.

रेप पीड़िता के भाई ने कहा- अदालत पर था भरोसा, न्याय की हुई जीत

रेप पीड़िता के भाई ने इसे न्याय की जीत करार देते हुए कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है. इस बात की पूरी उम्मीद है कि 15 दिसंबर को सुनाए जाने वाले फैसले में MLA रामदुलार गौड़ को कड़ी से कड़ी सजा सुनाई जाएगी. वहीं, पीड़िता की ओर से अधिवक्ता का दायित्व निभा रहे विकास शाक्य इसे न्याय की जीत बताते हुए बोले कि लंबे समय से यह लड़ाई लड़ी जा रही थी. फैसला आने में करीब नौ साल का समय लगा. अब जाकर न्याय मिला है.

BJP MLA Ramdular Gaur: बीजेपी MLA रामदुलार गौड़, रेप केस में दोषी करार, 15 दिसंबर को सुनाई जाएगीं सजा
Ramdular Gaur arreste

जा सकती है विधायकी

MLA रामदुलार गौड़ को दोषी करार देने के साथ ही, उनके विधायकी पर भी तलवार लटक गई है. रेप पीड़िता के अधिवक्ता विकास शाक्य और अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता धीरज पांडेय ने बोला, कि इस केस में विधायक को कम से कम 10 वर्ष की सजा सुनाई जा सकती है.

आपको बता दें कि दो वर्ष से ज्यादा सजा होने पर विधायकी खत्म किए जाने का प्रावधान है. ऐसा होने पर दुद्धी विधानसभा में उपचुनाव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:

88 / 100

Leave a Comment