Indian politics news in Hindi today / akhilesh yadav / Akhilesh Yadav entered inside JPNIC by jumping the gate / Uttar Pradesh news / UP News / Jai Prakash University / Akhilesh Yadav News / JP Jayanti / Unreported breaking news stories
Table of Contents
Akhilesh Yadav entered inside JPNIC by jumping the gate: अखिलेश यादव जेपी जयंती पर गेट कूदकर JPNIC के अंदर घुसे
Akhilesh Yadav News: जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को लेकर सपा और बीजेपी सरकार में 2017 से तकरार चल रहा है. JPNIC अखिलेश सरकार की ड्रीम परियोजना थी.
समाजवादी चिंतक और विचारक जय प्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है. राजधानी लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) में जाने से रोकने के लिए एलडीए ने मंगलवार शाम को गेट पर ताला लगाया था. हालाँकि अखिलेश बुधवार सुबह 11 बजे के करीब अपने समर्थकों को लेकर पहुंच गए. पुलिस के रोकने पर भी अखिलेश नहीं मानें और गेट कूदकर JPNIC के अंदर घुसें और माल्यार्पण की.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर, अखिलेश को JPNIC में माल्यार्पण कार्यक्रम की आज्ञा देने से इनकार कर दिया था. इस केस में सुरक्षा व्यवस्था काफी सक्रिय रही. अखिलेश ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया था. सपा प्रदेश कार्यालय की तरफ से LDA उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी से आज्ञा मांगी गई थी. लेकिन आज्ञा नहीं मिली.
भाजपा भ्रष्टाचारी-बेरोजगारी से घबराई
इस केस पर सपा प्रमुख अखिलेश ने सोशल मीडिया (एक्स) पर लिखा, कि महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए टिन का गेट लगाकर JPNIC का मार्ग रोका जा रहा है. सच्चाई तो ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ छेड़े गए आंदोलन की स्मृति को दोहराने से घबरा रही है क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी तथा महंगाई उस समय से कई गुना अधिक है. अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना होगा. अगर बीजेपी को यही स्वीकृत है तो फिर यही सही.
JPNIC को लेकर 2017 से तकरार
आपको बता दें कि जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को लेकर सपा और भाजपा सरकार में 2017 से तकरार चल रहा है. JPNIC अखिलेश सरकार की ड्रीम परियोजना थी. लेकिन 2017 में भाजपा की सत्ता आते ही इस पर रोक लगा दी थी. इस परियोजना में कई कमियों का आरोप लगाकर सरकार ने इसे रोक दिया था. अखिलेश इस मुद्दे पर योगी सरकार का घेराव करते रहते हैं. पिछले दिनों अखिलेश ने कई चैनलों पर इंटरव्यू के बीच JONIC की खराब हालत के बारे में भी बात की थी. जिसके बाद कुछ LDA कर्मियों पर कार्रवाई भी हुई थी.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
Indian politics news in Hindi today / akhilesh yadav / Akhilesh Yadav entered inside JPNIC by jumping the gate / Uttar Pradesh news / UP News / Jai Prakash University / Akhilesh Yadav News / JP Jayanti / Unreported breaking news stories