Bharat Mandapam / Nozzles worth Rs 10 lakh installed for fountains in Bharat Mandapam stolen / Delhi G20 Summit / G20 Summit / Delhi Crime News / Theft of fountain nozzles in Bharat Mandapam / Unreported breaking news stories, भारत Mandapam
Table of Contents
Nozzles worth Rs 10 lakh installed for fountains in Bharat Mandapam stolen: G20 Summit के दौरान भारत मंडपम में फव्वारों के लगाए गए 10 लाख के नोजल चोरी
Bharat Mandapam News: दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में लगाये गये गमलों और फाउंटेन के नोजल की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं.
इस साल G20 Summit की अध्यक्षता भारत ने की. और राजधानी दिल्ली में G20 सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसके लिए दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम को भव्य रूप से तैयार किया गया था. अभी कुछ महीने भी नहीं गुजरे, कि यहां लगे कीमती चीजों की चोरी होने लगी है. अभी हाल ही में पता चला है कि कुछ ही दिनों के अंदर भारत मंडपम के बाहर लगाए गए फाउंटेन के नोजल हो चुके हैं. पीतल के इतने ज्यादा नोजलों को चुराया गया है कि इनकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई गई है.
भारत मंडपम के गेट नंबर 4 (Gate No. 4) के पास एक बड़ा फाउंटेन लगाया गया है. सिर्फ एक रात में ही इस फाउंटेन (फव्वारों) के 24 नोजल चोरी कर लिए गये हैं. इसके साथ ही, राजघाट के पास लगे फाउंटेन के भी नोजल चोरी हुए हैं. दिल्ली गेट के पास लगे फाउंटेन कई दिनों से पानी की कमी के चलते अभी चालू ही नहीं किए जा रहे हैं. इस तरह न तो इन फव्वारों को चलाया जा रहा है और न ही इन फव्वारों का मेंटनेंस हो पा रहा है.
अंधाधुंध हो रही नोजल चोरी
PWD के अधिकारियों का कहना है कि भैरों मार्ग पर सबसे बड़ा फाउंटेन (फव्वारा) लगाया गया है. इसमें छोटे-बड़े कुल 24 फाउंटेन (फव्वारे) हैं. सोमवार रात को ही किसी ने इन सारे फाउंटेन (फव्वारों) के नोजल ही चोरी कर लिए. इसी तरह से बाकी इलाकों में लगे फाउंटेन (फव्वारों) के नोजल चोरी होने के मामले देखने को मिले हैं. दरअसल, इन फाउंटेन (फव्वारों) में पीतल के नोजल लगे हैं इसी कारण ये काफी ज्यादा महंगे भी हैं. यही कारण हैं कि चोरों की नज़र इन पर टिकी हुई थी.
जी 20 सम्मेलन (G20 summit 2023) समाप्त होने के बाद से ही इस तरह की हरकतें सामने आ रही हैं और विभाग कुछ नहीं कर पा रहा है. पहले मिट्टी वाले गमले और पौधे चोरी करने के केस भी सामने आए थे. विभाग ने बोला कि, हर जगह तो सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं कर सकते हैं.
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड
1 thought on “G20 Summit के दौरान भारत मंडपम में फव्वारों के लगाए गए 10 लाख के नोजल चोरी”