Indian politics news in Hindi today / ED raid / AAP Aam Aadmi party / Enforcement Directorate / Delhi Police / ED raids the premises of AAP leader Amanatullah Khan / ED raids the premises of AAP leader / ED raids AAP leader’s house / amanatullah Khan / Unreported breaking news stories
Table of Contents
ED raids the premises of AAP leader Amanatullah Khan: मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP नेता अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर ED की छापेमारी
Amanatullah Khan ED Raid: ED (Enforcement Directorate) ने आज सवेरे-सवेरे AAP के नेता अमानतुल्लाह खान के ठिकानों पर की छापेमारी.
AAP पार्टी के एक और नेता के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापामारा है. यह छापेमारी दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक अमानतुल्लाह खान के कुछ ठिकानों पर अभी जारी है. सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच के अंतर्गत की जा रही है. इससे पहले मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह जैसे AAP नेता तमाम आरोपों के अंतर्गत गिरफ्तार हो चुके हैं. इसमें से सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं जिसका इलाज चल रहा है. पहले भी अमानतुल्लाह खान कई बार विवादों में रह चुके हैं.
ओखला के M.L.A. अमानतुल्लाह खान पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं. इस बार ED की यह छापेमारी वक़्फ़ बोर्ड (WAQF Board) में घोटाले से जुड़े केस में की जा रही है. ED ने CBI और दिल्ली सरकार की ACB में दर्ज केस पर संज्ञान लेते हुए कारवाई की है. पिछले साल सितंबर में ACB ने अमानतुल्लाह खान को पकड़ा भी किया था. कई बार अपने बयानों को लेकर भी अमानतुल्लाह काफी चर्चा में रहे हैं.
पुलिस ने ‘खराब चरित्र’ वाला घोषित किया
अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस ने विधायक अमानतुल्लाह खान को खराब चरित्र वाला आदमी घोषित किया है. इसके खिलाफ अमानतुल्लाह खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच आज इस केस पर सुनवाई करेगी. अमानतुल्लाह ने इससे पहले दिल्ली पुलिस के इस फैसले को हाई कोर्ट में भी चुनौती दी थी हालाँकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था.
अपने इस फैसले के पीछे दिल्ली पुलिस ने तर्क दिया था कि विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ (30 मार्च 2022) तक दिल्ली के जामिया नगर थाने में कुल 18 FIR दर्ज थीं. जिसमें, हत्या, हत्या की कोशिश और शांतिभंग जैसे कई आपराधिक केस शामिल हैं. दिल्ली पुलिस ने अपनी दलील में कहा था कि इस तरह के मामलों में लिप्त इंसान को खराब छवि वाला कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: (Indian politics news in Hindi today / ED raid / AAP, aam Aadmi party / Enforcement Directorate / Delhi Police / ED raids the premises of AAP leader Amanatullah Khan / ED raids the premises of AAP leader / ED raids AAP leader’s house / amanatullah Khan / Unreported breaking news stories)
- यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा ‘गुड बाय शिवपुरी’ मंच पर भावुक होकर की चुनाव न लड़ने की घोषणा
- बीजेपी ने शेयर की राहुल गाँधी की रावण अवतार 7 सिर वाली वाली फोटो, क्या हैं इस फोटो का सच
- अमिताभ बच्चन पर मोबाइल खरीदारों को भ्रमित करने का लगा आरोप, देना पड़ा 10 लाख का जुर्माना
- MP में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, आया नोटिफिकेशन
- संजय सिंह के बाद ED की रडार पर ममता सरकार के मंत्री, नगर पालिका भर्ती घोटाले में रथिन घोष के आवास पर ED की रेड