Mathura Shri Krishna Janmabhoomi controversy, Mathura ShriKrishna Janmabhoomi case, Mathura Shri Krishna Janmabhoomi Row, Supreme Court on Shri Krishna Janmabhoomi Case, Supreme Court, mathura
Table of Contents
Mathura Shri Krishna Janmabhoomi controversy: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर मस्जिद कमेटी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
Supreme Court on Shri Krishna Janmabhoomi Case: सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी है. समिति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.
Mathura ShriKrishna Janmabhoomi case: श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद में मस्जिद कमेटी को Supreme Court से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने मंगलवार (19 मार्च) को मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी है. समिति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें विवाद से जुड़े 15 मामलों को एक साथ जोड़कर सुनवाई करने का आदेश दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि इसे हाई कोर्ट में ही रखें. उतरप्रदेश मथुरा में बनी इस मस्जिद को लेकर विवाद काफी पहले से है.
हिंदू पक्ष का दावा है कि उतरप्रदेश मथुरा में बनी शाही ईदगाह मस्जिद श्रीकृष्ण जन्म स्थल पर बनी हुई है. इसके खिलाफ हिंदू पक्ष मुकदमा लड़ रहा है. आपको बता दें कि इस विवाद से जुड़ी याचिकाओं को मथुरा जिला कोर्ट से हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है. फिलहाल यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
सुप्रीम कोर्ट ने SBI से मांगे इलेक्टोरल बॉन्ड के नंबर, जानें क्यों
क्या है शाही ईदगाह विवाद?
आपको बता दें कि दावा किया जाता है कि भगवान कृष्ण का जन्म मथुरा के कटरा केशव देव इलाके में हुआ था। दावा किया जाता है कि मुगल काल के दौरान, औरंगजेब के शासनकाल के दौरान, मंदिर के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया था और उस पर वर्तमान शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण किया गया था। इसके खिलाफ दायर याचिका में हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि मस्जिद के हर हिस्से में हिंदू प्रतीक नजर आते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर लगाई रोक
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 14 दिसंबर 2023 को श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर सर्वेक्षण का आदेश दिया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. हिंदू पक्ष का दावा है कि औरंगजेब ने भव्य मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया था और मंदिर के अवशेषों पर ही मस्जिद बनाई गई थी.
- CAA के द्वरा प्राप्त करनी है भारत की नागरिकता? ये है आधिकारिक वेबसाइट
- उत्तराखंड में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड, तारीख तय
- पीएम नरेंद्र मोदी ने दान कर दिया अपना प्लॉट, जानें किस काम के लिए बनेगी स्पेशल बिल्डिंग
- क्या है Mumps? केरल में तेजी से फैल रही ये बीमारी, जानें लक्षण और बचाव
- रिलायंस कंपनी मार्च में लांच करेगी भारतजीपीटी, जानें इस AI मॉडल के बारे में
4 thoughts on “मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर मस्जिद कमेटी की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज”